राजस्थान में अचानक इतनी गायों की मौत क्यों हो रही है?

MKNews.in | Desk
कोरोना वायरस ने जिस तरह इंसानों पर कहर बरपाया था. ठीक उसी तरह इन दिनों लंपी वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है. लंपी वायरस से राजस्थान में अब तक एक लाख बीस हज़ार 782 पशु संक्रमित हैं और इनमें 5,807 जानवरों की मौत हो चुकी है, यह सरकारी आँकड़े हैं और कहा जा रहा है कि वास्तविक नुकसान इससे कहीं ज़्यादा हो सकता है. लंपी वायरस से सर्वाधिक 90 फीसदी तक गाय संक्रमित हैं और गायों की ही सर्वाधिक मौत हुई है. कोरोना काल में हुई मौत और संक्रमण दर के सरकारी आँकड़ों को कमतर दिखाने के आरोप लगे थे, लंपी वायरस से पशुओं की मौत के सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्या है लंपी वायरस
स्टेट डिजीज़ डायग्नोस्टिक सेंटर वैटरनिटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ रवि इसरानी ने बीबीसी से फ़ोन पर बातचीत में बताया कि लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है. गोट पॉक्स और शिप पॉक्स की तरह ही कैटल (पशु) में यह लंपी स्किन डिज़ीज़ के नाम से बीमारी फैला रहा है.