पति के पैरों में बैठ पूजा कर रही थी यह एक्ट्रेस, हुई ट्रोल

MKNews.in | Desk
साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं. फिलहाल प्रणिता अपने बच्चे और पति के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस अपनी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हो रही हैं जिसपर अभिनेत्री ने रिएक्ट किया है. दरअसल, प्रणिता ने भीमना अमावस्या पर अपने इंस्टाग्राम से पूजन करते हुए तस्वीरें साझा की थीं. जिसमें एक्ट्रेस जमीन मैं बैठी दिखाई दे रही थीं, जबकि उनके पति कुर्सी पर थे और उनके पैर थाली में रखे हुए थे. इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिलहाल अब प्रणिता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रोल्स को जवाब दिया है.
प्रणिता सुभाष ने ट्रोल होने पर रिएक्ट करते हुए कहा, “जिंदगी में हर चीज के दो पहलू होते हैं, लेकिन इस केस में 90 प्रतिशत लोगों के पास अच्छी बातें हैं कहने के लिए. बाकी पर मैं ध्यान नहीं देती,”. इसके आगे उन्होंने कहा- मैं एक कलाकार हूं और हमारा फील्ड ग्लैमर हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उन रिचुअल को फॉलो नहीं करूंगी, जिनमें मैं पली-बढ़ी हूं.