उत्तर प्रदेशराजनीति

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा 12 सूत्री मांग पत्र सदर विधायक संगीता बलवंत को सौंपा

 

गाज़ीपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर 12 सूत्री मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को विधायक अलका राय जी,मुहम्मदाबाद, गाजीपुर व  विधायक  संगीता बलवंत जी सदर गाजीपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि मोर्चा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का विगत वर्षों से 12 सूत्री मांगों को लेकर के अनेकोनेक बार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए चला आ रहा है, जिसमें सर्वप्रथम मांग पुरानी पेंशन बहाली किया जाए 2-सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए वेतन समिति की रिपोर्ट प्रकाशित कर राज्य कर्मी स्थानीय निकाय कर्मी परिवहन निगम शिक्षणेत्तर  कर्मचारी आदि के कर्मचारियों पर सामान्य रूप से लागू किया जाए ।
3-सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों तो गंभीर रूप से रोग इलाज हेतु कैशलेस इलाज की व्यवस्था की जाए।
 4-आउटसोर्सिंग/ संविदा आदि पर कार्यरत कर्मियों की सेवा संबंधी सुरक्षा तथा ई0पी0एफ0/ बीमा आदि की व्यवस्था की जाए।
5- प्रदेश के स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति, सभी सुविधा दिया जाए।
6- प्रमुख सचिव परिवहन के साथ हुए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का समझौता अनुसार उसका क्रियान्वयन किया जाए,
 7- लेखा एवं लेखा परीक्षक संवर्ग डिप्लोमा फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन आदि के वर्तमान ग्रेड पे रुपया 2800 के  4200सौ कैडर पुनर्गठन व पद नाम परिवर्तित किए जाएं,
8- सभी कार्यरत  तदर्थ माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को विनियमितीकरण  करते हुए राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए, राज्य की स्कूलों का वेतन भी राजकीय इंटर कॉलेज वाले हेड से निर्गत किया जाए,आदि सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र सहित ज्ञापन सौंपा गया,,जिसके क्रम में माननीय विधायक  अलका राय जी व   विधायक संगीता बलवंत जी द्वारा परिषद के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि मांग पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा ।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव बालेंद्र त्रिपाठी विपिन सिंह, अभय सिंह,जितेंद्र सिंह, राम नगीना यादव, रोशन लाल, ईश्वर प्रसाद यादव, जयप्रकाश बिंद, रविंद्र कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button