अपराधउत्तर प्रदेश

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासे के साथ पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

खानपुर पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम का ज्वाइंट ऑपरेशन ।

 

गाजीपुर ।

थाना खानपुर पुलिस द्वारा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब एवम् शराब बनाने के उपकरण व अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 17 जून 2022 व 18 जून 2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र मय हमराह उ.नि. सुनील कुमार तिवारी चौकी इन्चार्ज सिधौना मय हमराह व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मय हमराह के सायं कालीन गश्त व रोकथाम अपराध हेतु क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों से 2 पेटी अवैध शराब व 2 अदद .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध फैक्ट्री के बारे में पता चलने पर ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब 105 पेटी (1260 बोतल), 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम व एक अदद मोटर साइकिल व तीन तमन्चा .315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 120/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 आईपीसी व 60(क) Ex ACT, मु.अ.स. 121/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु.अ.स. 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु.अ.स. 123/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेजा जा गया।

पुलिस द्वारा मीडिया को यह बताया गया है कि अभियुक्तगण अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें शिवम सिंह , सत्यम सिंह उर्फ मोलू व अभय सिंह स्प्रिट , रैपर , बोतल व ढक्कन का प्रबंध करते हैं तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार , प्रद्युम्मन कुमार , सोनू कुमार व चन्दन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों में जाकर तैयार माल को बेचा जाता है। स्थानीय बाजारों में अभियुक्त अनन्त कुमार उर्फ बबलू द्वारा अपने राजनीतिक छवि के कारण सबको शरण देते हैं और विक्री करवाते हैं।

अभियुक्त सुन्दर भारती, रूदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी व देखरेख की जाती है। यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं, जो इस सारे गोल का मुखिया है और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगण का नाम पता क्रमशः विपिन कुमार S/O सुरेश राम R/O कहोतरी PS बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष, प्रद्युम्न राम S/O हरिनाथ राम R/O रोहिली PS नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष, अभय सिंह s/o इन्द्रदेव सिंह R/O पाण्डेपार ps. घोसी जनपद मऊ उम्र 34 वर्ष, शिवम सिंह S/O राकेश सिंह R/O चकलाल चन्द्र PS जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 25 वर्ष, सोनू कुमार S/O रामायन राम R/O कहोतरी PS बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र- 18 वर्ष, अनन्त कुमार उर्फ बबलू S/O सरभूनाथ R/O ताहिरपुर बरेन्दा PS मरदह जनपद गाजीपुर उम्र- 42 वर्ष व चन्दन कुमार भारती S/O स्व0 कैलाशनाथ R/O कटघरा PS शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र-22 वर्ष बताया गया है। पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण का नाम पता क्रमशः, सुन्दर भारती S/O स्व0 कैलाश नाथ R/O कटघरा PS शादियाबाद जनपद गाजीपुर, सत्यम सिंह उर्फ मोलू S/O दशरंजन सिंह R/O पाण्डेयपार PS घोसी जनपद मऊ व रुदल सागर S/O राजकुमार R/O कटघरा PS शादियाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र , उ.नि. सुनील कुमार तिवारी , का. राजेश कुमार , का. अनूप पाठक , का. आकाश सिंह , का. रामजी यादव , का. हेमन्त त्रिपाठी , का. प्रद्युमन सिंह , का. शुभम सिंह परिहार, का. शुभम कुमार व आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक व हे.का. मिथिलेश कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button