उत्तर प्रदेश

आज विद्युत कर्मियों का तीसरे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार ।


गाजीपुर ।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज तीसरे दिन कार्य बहिष्कार रहा जिसमे बिजली कर्मचारियों , अवर अभियंताओं व अभियंताओं की न्यायसंगत समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य बहिष्कार रहा ।

जिसमे ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं से समाधान हेतु प्रबंधन का हठवादी व दंडात्मक रवैया बना हुआ है , जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है।

वही जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हम विद्युत कर्मी पिछले दो दिन से कार्य बहिष्कार पर है फिर भी सरकार मौन धारण की हुई है जिसमे भ्रष्ट ऊर्जा चेयरमैन को बचाने के लिए विद्युत कर्मियों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है मगर विद्युत कर्मी भी झुकने वाले नही है जब तक भ्रष्ट ऊर्जा चेयरमैन एम देवराज अपने पद से हटेगा नही तब तक विद्युत कर्मी अपने कार्य पर लौटेंगे नही ।

वही जिले में लगभग तीन दिनों में करीब तीन करोड़ राजस्व का नुकसान कार्य बहिष्कर के अंतर्गत हुआ है। वही जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि जिले के 69 उपकेंद्रों में लगभग 41 उपकेंद्र की लाइट ब्रेक डाउन हैं , हम नही चाहते की हमारे वजह से आम उपभोक्ता परेशान हो मगर सरकार के हटवादी रवैए के वजह से हम मजबूर होकर अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करके न्याय मांग रहे है ।

वही जुनियर इंजिनियर संगठन के प्रदेश महासचिव ई0 जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसे तानाशाह चेयरमैन को तत्काल पद से हटाया जाए तभी प्रदेश के सभी विद्युत कर्मी स्वच्छ वातावरण एवम भय मुक्त होकर अपने कार्य को संपादित करेगे , आए दिन अवर अभियंताओं का उत्पीड़न प्रबंधन एवम हटवादी तुगलकी फरमान,मनमानी दिशा निर्देश , धमकियां भरे पत्र जारी करने वाला पावर कारपोरेशन के ऊर्जा चेयरमैन एम देवराज द्वारा किया जा रहा है जो पावर कारपोरेशन के खिलाफ है । अवर अभियंता उसी समय कार्य पर लौटेंगे जब इस चेयरमैन को पद से निष्कासित न किया जाय तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा ।

वही बिजली कर्मियों को एलएमभी 10 की सुविधा जारी रखा जाये , वही समस्त बिजली कर्मियों /निविदा कर्मियों,संविदा कर्मियों को पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाये । सभी रेगुलर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाये ।

हड़ताल में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश , अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह , चंद्रपाल सिंह , मनीष कुमार , आशीष चौहान , सहायक अभियंता सत्यम त्रिपाठी , अभिषेक राय , संतोष चौधरी , सुधीर सिंह , अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद दानी , तपस कुमार , प्रमोद यादव , महबूब अली , कुलदीप नैय्यर , अमित गुप्ता , एस के ओझा , नीरज सोनी , रमेश मौर्या , दीपक कुमार , सूर्यनाथ जी , मोहम्मद यामीन , हर्षित राय , पंकज सिंह , विनोद राम , गुड्डू चौहान , रामप्रवेश चौहान , अश्वनी पटेल , शशिकांत पटेल , विद्युत मजदूर पंचायत से अश्वनी सिंह , नौशाद खान , पिंटू दानी , अजय विश्वकर्मा , अनीश अहमद , भानु सिंह , प्रवीण सिंह , प्रवीण पाण्डेय , विष्णु राय , बिजेंद्र यादव , शशिकांत कुशवाहा , प्रकाश राम , सुधीर सिंह , अमित सिंह , मनीष राय , रामबिलास यादव ,  पवन कुमार , कपिल गुप्ता , मदन यादव , ज्योतिकान्त , सलीम , विश्वजीत , विनय तिवारी सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर सुधीर कुमार एवम संचालन ई0 मिथिलेश यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button