उत्तर प्रदेशराजनीति

एकत्रित हुए कार्यालय पर भाजपा के समस्त दिग्गज ।

जोर शोर से चर्चा हुई विधानसभा रणनीति पर

ग़ाज़ीपुर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर वृहस्पतिवार को विधायकों, विधानसभा विस्तारकों, विधानसभा प्रभारीयों,जिलापदाधिकारीयों,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारीयों एवं मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्रियों की कार्यशाला जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे समपन्न हुई। कार्यशाला मे जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने वृत्त आमंत्रण के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन संरचना पर विस्तार से चर्चा एवं कार्य विच्छेदन की जानकारी लेते हुए सभी को चैतन्य,सतर्क किया।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मे राष्ट्र के निर्माण की बुनियाद मजबूत हुई है। उन्होंने कहा की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जो पुर्व की सरकारों मे वर्षों वर्षों तक कुंठित, उपेक्षित रहा है। वह आज पुष्पित, पल्लवित, मजबूती की ओर तेज गति से अग्रसर है।पार्टी की सृजन सोच जो समाज के अंतिम व्यक्ति के मजबूती का पक्षधर रहा है जहाँ आज समाज का हर वर्ग बिना भेद सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का पुरा पुरा लाभ ग्रहण कर समृद्धि की ओर बढ रहा है। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से वर्णन मे बताया की कल शुक्रवार 29 अक्टूबर को 11-30 बजे,सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर के सीधे प्रसारण को शक्ति केन्द्र स्तर पर श्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा 30 अक्टुबर से लेकर 2 नवम्बर तक पार्टी के सभी मोर्चो द्वारा शिविर लगाकर नव सदस्यता अभियान को गति दिया जाएगा ।उन्होंने बताया की 11 से लेकर 13 नवम्बर तक जनपद के सभी 34 मंडलों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।जिलाध्यक्ष ने कहा की राष्ट्र के सम्मान और विकास मे भाजपा की सारी शक्ति निहित और समर्पित है और आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर जनपद की सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी। कार्यशाला मे उ प्र सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डा संगीता बलवंत, विधायक अलका राय,विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,पुर्व विधायक शिवपुजन राम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा,महामंत्री ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,राजन सिंह,डा विजय यादव,ओमप्रकाश गुप्ता, लाल जी गोड़,विनोद अग्रवाल,अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी,डा मुराहू राजभर,अच्छे लाल गुप्ता, योगेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,राजेश भारद्वाज,सुरेश बिंद,सरोज मिश्रा, इतवारी राजभर, विश्वप्रकाश अकेला, साधना राय,अब्दुल कादिर रायनी,रूद्रप्रताप सिंह,शैलेश राम,विनोद खरवार, मनोज बिंद,सतीशचन्द्र राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button