उत्तर प्रदेशराज्य

जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

लूदर्स कान्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के प्रांगण में।

गाजीपुर।

जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद में बच्चों के विचार से प्रभावित हुई विधायक सुनीता सिंह

कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हर घर तक पहुंचना चाहिए

विधायक ने संसद कार्यक्रम में बेटियों से की अपील, इस नारा को हर घर तक पहुंचाए

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कराया गया कार्यक्रम

कार्यक्रम में डीएम, एसपी, जिलापंचायत अध्यक्ष और विधायक रही मौजूद

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन लूदर्स कान्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह एवं विधायक जमानियॉ सुनीता सिंह, की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान सभी विकास खण्डो से आये हजारो की संख्या में युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा संसद में युवाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण अभियान, राष्ट्रीय बयोश्री योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, विषय पर विचार व्यक्त किया गया।

इस दौरान जमानिया विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि यह जो कार्यक्रम कराया गया है और जिनके मन में यह विचार आया है बहुत ही अच्छा विचार रहा है क्योंकि बच्चों के आने वाले भविष्य है और यही बच्चे लोकसभा और विधानसभा में पहुंचते हैं और जब पहुंचते हैं तो पक्ष- विपक्ष बन करके विचारधारा कोई भी हो लेकिन उसमें साफ-सुथरी स्वच्छ डिबेट होनी चाहिए कई बार लोग फिसल जाते हैं और अभद्र टिप्पणी तक कर लेते हैं वह नहीं होना चाहिए हम लोगों को खुद ही दुख होता है ।

इसलिए यह परंपरा आई है तो बच्चे जो जहां विचार रखे जा रहे थे उसमें जो बच्चों को अच्छा नहीं लग रहा था तो वह सोच रहे थे कि ऐसे विचार नहीं रखनी चाहिए और यहां पर लड़कियों ने भी बहुत अच्छे विचार रखे और यह एक अच्छी परंपरा है वही मीडिया ने विधायक सुनीता सिंह से सवाल किया की जो यहां विचार रखे जा रहे थे उनमें से कौन से बच्चे के सबसे बेहतर विचार नजर आए के सवाल पर कहा कि मैं थोड़ा लेट आई लेकिन यही के एक कृतिका नाम की एक बच्ची ने बहुत अच्छे विचार पेश किए जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना विचार रखा था यह एक ऐसा मुद्दा है कि इसमें विपक्ष का कोई काम ही नहीं है क्योंकि वह ऐसा एक विचार है और इस विचार का सम्मान होना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि इस बात को उन बेटियों से मैंने खुद कहा है कि हर घर तक यह बात पहुंचाओ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button