राष्ट्रीय
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने निकाली तिरंगा यात्रा । वितरित किया लोगों को तिरंगा झंडा ।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने वितरित किया जनता को तिरंगा झंडा ।

गाजीपुर।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने शनिवार को सैदपुर नगरवासियो में झंडा वितरण किया ।
उन्होंने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो से अपने-अपने घरो पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया। पंकज सिंह चंचल ने कहा कि देश को आजाद कराने में अनगिनत लोगो ने अपने प्राणो की आहूति दी है और लाखो लोग शहीद हुए है ।
इस आजाद भारत में हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि क्रांतिकारियो और शहीदो के लिए 15 अगस्त को अपने-अपने घरो पर झंडा लगाकर हम लोग अपने तरफ से उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दें और राष्ट्र का सम्मान बढाये।