उत्तर प्रदेशराज्य

तहसीलदार कासिमाबाद को उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिला मंत्री को अमर्यादित करना पड़ेगा महंगा-दुर्गेश श्रीवास्तव

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी गाजीपुर के प्रभारी विक्रम सिंह से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात किया उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपद शाखा गाजीपुर के मंत्री जय नाथ यादव को अमित कुमार शेखर तहसीलदार कासिमाबाद द्वारा बैठक में अपशब्दों का प्रयोग किया गया व गाली गलौज दिया गया , जिससे राजस्व संग्रह अमीन संघ के तहसील इकाई द्वारा उप जिला अधिकारी कासिमाबाद को दिनांक 3 – 12 – 2021 को तहसीलदार कासिमाबाद के अमर्यादित आचरण से अवगत कराया गया किंतु उप जिला अधिकारी कासिमाबाद द्वारा बिना जांच किए जिला मंत्री को निलंबित कर दिया गया जिससे तहसील कासिमाबाद के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी के प्रतिनिधि विक्रम सिंह को उपरोक्त कार्रवाई से अवगत कराया और कासिमाबाद तहसीलदार द्वारा कर्मचारियों को के साथ गाली गलौज करना अमर्यादित करना बहुत ही निंदनीय है , किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी कर्मचारी को बेइज्जत किया जाना जिसे परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ,और साथ ही जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया, की इस प्रकरण का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए व दोषी तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के धरना प्रदर्शन करता है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन करेगा व राजकीय कार्यालय मे कार्य भी प्रभावित हो सकता है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

प्रभारीधिकारी विक्रम सिंह द्वारा प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया की इसकी जांच करा कर के दोषी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा
प्रतिनिधिमंडल में अरविंद कुमार सिंह , एस0पी0गिरी बालेंद्र त्रिपाठी अभय कुमार सिंह, नसीमउल्लाह, जय नाथ यादव, अच्छन हुसैन, अखिलेश, कन्हैया यादव, प्रमोद कुमार,अवधेश, आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button