अपराध

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ही निकले जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड ।

 

आजमगढ़ ।

 विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी 2022 में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है , जिसमें कुछ अलग ही नया निकल कर सामने आया है जिससे यह पूरी घटनाक्रम एक दूसरी दिशा में मुड़ गई है  ।

हम आपको बता दें कि बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के विधानसभा क्षेत्र में हुए इस कांड में शराब बाहुबली के भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गई थी लेकिन इस कांड का असली खिलाड़ी खुद रमाकांत यादव ही है उसी के संरक्षण में यह कारोबार फल – फूल रहा था ।

पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है । अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है ।

अब इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं । इसमें 3 पर गैंगस्टर , तीन पर एनएसए की कार्रवाई भी की जा चुकी है जबकि तीन के खिलाफ गैंगस्टर की संस्तुति डीएम को भेजी गई है ।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बेची गई थी । जिसके सेवन के बाद मौत का सिलसिला शुरू हो गया था ।

इस जहरीली शराब कांड में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कईयों के आंख की रोशनी चली गई थी । वहीं, दर्जनों को कई अन्य तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी थीं । घटना के अगले ही दिन माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा किया गया था । जहां से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद हुई थी ।

इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी । पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव व दो सगे भाईयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी । पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई ।

पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम व शाहबाज व रंगेश यादव के खिलाफ रासुका लगाई गई थी । सभी आरोपी वर्तमान समय में जेल में बंद हैं । पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है ।

इस मामले की विवेचना अभी निरंतर चल रही है । अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव की संलिप्ता की पुष्टि भी हो गई है इसके बाद रमाकांत का नाम भी मुकदमें में शामिल कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई एवं रमाकांत यादव से पूछताछ के लिए अब पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है। जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव की संलिप्तता पाई गई है । रमाकांत यादव के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं । पुलिस न्यायालय से रिमांड की कोशिश कर रही है , आगे भी अगर इसमें शामिल लोगों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button