बिज़नेस

भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंटों ने किया धरना प्रदर्शन ।

 

वाराणसी ।

एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट फ्रंट के आवाहन पर 1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाले आंदोलन का पांचवा दिन विश्राम दिवस के रूप में मनाया गया ।

जिसमें मुख्य रूप से देशभर के एलआईसी की शाखाओं के अभिकर्ताओं ने कार्य से विरत हो कर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस कड़ी में सी वी ओ 3 वाराणसी के सैकड़ों अभिकर्ता साथियों ने ब्रांच ऑफिस के गेट पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों पर अपनी आवाज बुलंद की धरने पर मौजूद आभिकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने 1964 के राष्ट्रीय सदस्य श्री अवधेश पाण्डे ने पलासी भरको धारकों के बोनस के बढ़ाने , लोन इंटरेस्ट रेट को कम करने , सिटीजन चार्टर लागू करने अन केलमड मनी को पलासिधरको के हित में खर्च करने , सी ल आई ए के लाभ को बढ़ाने , दरेकट्ट आभिक्रताओ को आकृति लाभ को बढ़ाने पलासिओ पर पलासियो पर जियास्टी हटाने , ग्रुप इंसुरेंश बढ़ाने तथा उसकी आऊ सीमा कमसेकम आऊ85 वर्स करने की मांग की आतरिक्त आभिकर्ता बेल्फेयार फंड बनाने की मांग प्रबंधन से की धरना प्रदर्शन मुख्य रूप से मंडल सचिव श्री त्रिभुवन यादव ,ब्रांच अध्यक्ष राम निवास यादव, सचिव रामजीवन राम ,राजू भोलानाथ पटेल, डॉक्टर तपस्या, उपाध्याय ,नंदलाल सिंह, माधव यादव ,मनीष कनोजिया ,रामबालक मिश्रा ,अजीत कुमार ,ज्ञानेश्वर सिंह , श्री मती बायेजांती मिश्रा ,सनी आनंद कमलू दिन ,आभाया कुमार , श्री वीरेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button