उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए स्पष्ट रुप में लेखा अधिकारी को दी चेतावनी।

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 2 दिसंबर 2021 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर की कोर कमेटी की बैठक किया गया , जिसमे वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा गाजीपुर में कार्यरत रमेश कुमार श्रीवास्तव लेखाकार के पद पर कार्यरत थे ।

जिनकी मृत्यु दिनांक 15- 6 -2021 को दुर्घटना से हो गई, उसके फल स्वरुप रमेश श्रीवास्तव के पुत्र द्वारा मृतक आश्रित की नियुक्ति के लिए लगातार अनेकों बार वित्त एवं लेखा अधिकारी से आवेदन किया गया किंतु लेखा अधिकारी का गाजीपुर द्वारा उस पर कोई सकारात्मक विचार नहीं किया ।

जिसके फलस्वरूप रितेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 26 नवंबर 2021 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को अवगत कराया और अपनी आपबीती व आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाने के लिए नियुक्ति कराने हेतु आवेदन पत्र दिया , उक्त संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संगठन के पत्र दिनांक 252- 253 दिनांक 26 -11-2021 को वित्त एवं लेखा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया व नियुक्ति करने हेतु पत्राचार किया गया , जिसके फलस्वरूप वित्त लेखा अधिकारी गाजीपुर द्वारा और कोई विचार नहीं किया गया , जबकि निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा उत्तर प्रदेश 510/217 न्यू हैदराबाद लखनऊ के पत्र संख्या-1080/5123/लेखा/19 दिनांक 10-6-2021 के पत्र मे शासन के पत्र संख्या-5/2017/ एस0ई0-337/दस-2017-आ-1/2017 दिनांक 18-7-2021 व अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अनुभाग लखनऊ दिनांक 08-07-2021 द्वारा स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है , कि विभागाध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाय , किन्तु शासन के निर्देश के बाद भी गुमराह करना मंशा साफ नही है।

जिसके उपरांत पुनः परिषद के पत्र 254-57 दिनांक 01-12-2021 को म दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को 1 दिसंबर 2021 को पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए स्पष्ट शब्दों में लेखा अधिकारी को चेतावनी दिया है कि रितेश कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पत्र के नियुक्ति पत्र जारी करें  या रितेश के आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई है उसे संगठन को दिनांक 7-12-2021 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें , अन्यथा की स्थिति में दिनांक 8-12-2021से सत्याग्रह , आंदोलन अनिश्चितकालीन आंदोलन आपके कार्यालय के समक्ष किया जाएगा , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वित्त एवं लेखाधिकारी की होगी , बैठक में अरविंद कुमार सिंह, बालेंद्र त्रिपाठी, ओंकार नाथ पांडेय एस0पी0 गिरी राकेश कुमार पांडेय लोग मौजूद रहे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button