उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर व पर्यावरण जागरूकता अभियान कृष्ण सुदामा पीजी कालेज में किया गया ।

गाजीपुर ।

सादात कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।

तीन इकाई में शामिल शिविरार्थी छात्र-छात्राओं ने चयनित मलीन बस्ती बख्सुपुर, जबरापार और सादात में सेवा व श्रमदान का कार्य किया।

कृष्ण सुदामा संस्थान के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव ने रासेयो को बहुआयामी बताते हुए कहा कि रासेयो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर माध्यम है।

प्राचार्य डा. जयराम यादव, कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष, सुशीला यादव, लल्लन प्रसाद, शिक्षक डा. अकरम, डा. शिवकुमार यादव, हरिशंकर मिश्रा, छोटेलाल, रामभरोस यादव, श्वेता पाण्डेय, संतोष भारती आदि ने शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने की सलाह दी।

शिविरार्थी अंजली, रेखा, अमृता यादव, सोनम खरवार, काजल, विजय राव, आशीष, राहुल, संजीत, प्रीति, सूरजभान आदि साफ सफाई व जनजागरण कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button