उत्तर प्रदेशराजनीति

वरिष्ठ नेत्री, पूर्व सांसद , महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डिम्पल जी का 44वां जन्म दिन पार्टी कार्यालय समता भवन पर केक काटकर मनाया गया ।

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 15दिसम्बर को समाजवादी महिला सभा के तत्वाधान महिला सभा की जिलाध्यक्ष आशा यादव के नेतृत्व में पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व सांसद , महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डिम्पल जी का 44वां जन्म दिन पार्टी कार्यालय समता भवन पर केक काटकर मनाया गया ।

इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दी । जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने डिम्पल जी को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए उन्हें आधी आबादी की बुलन्द आवाज बताया । उन्होंने कहा कि डिम्पल जी ने सदैव महिलाओं, गरीबों, शोषितों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद किया है । वह सरलता और सादगी तथा विराट व्यक्तित्व की धनी हैं । देश को उनसे बहुत ही अपेक्षा है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीमा यादव , विभा पाल , रीता विश्वकर्मा , नफीसा बेगम , गोपाल यादव , शिवशंकर यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , सदानंद यादव , दिनेश यादव , संतोष यादव , चन्द्रिका यादव , वंशबहादुर यादव , विजय शंकर यादव , कैलाश यादव , रामाशीष यादव , अनिल यादव , कन्हैया यादव , नन्हें, छन्नू यादव , कमलेश बिंद , नरसिंह यादव , रामप्रताप यादव , आनंद यादव , मुन्ना यादव , लड्डन खां आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button