उत्तर प्रदेश

विद्युत कर्मचारी को दिया धमकी कर्मचारी नेताओ में आक्रोश।


गाजीपुर।

विद्युत मजदूर पंचायत की आपात बैठक लालदरवाजा स्थित पावर हाउस में हुवा जिसमे जनपद में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य देख रहे भारत इंटर प्राइजेज जो बराबर अपनी कमियों को लेकर सुर्खियों में रहता है

उस विषय पर चर्चा हुई वही इस फर्म का जनपद सुपरवाइजर राहुल सिंह जो बहुत ही रसूख किस्म का होते हुए कंपनी का दलाल है जो आये दिन बिना विभागीय उच्चाधिकारियों के परमिशन के बगैर किसी भी संविदा कर्मियों को बिना नोटिस दिए हुए बिना किसी वजह से इन गरीब मजदूरों को हटाता रहता है एव तीस हजार से सत्तर हज़ार रुपया नए लड़को से लेकर मनमानी तरीके से संविदा कार्मिक पद पर रखता है और विभाग के अधिकारी मूर्कदर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देखते हैं ।

किसी की हिम्मत नही होती कि भारत इंटर प्राइजेज के खिलाफ एव जिले के सुपरवाइजर राहुल सिंह के खिलाफ कठोर से कठोर उचित कार्यवाही करते हुए इसको ब्लैक लिस्टेड करें।

वही संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कंपनी को अंतिम चेतावनी देते हुवे बताया कि पिछले दिनों मरदह उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी विवेक राजभर जो पिछले दस वर्ष से संविदा कर्मी है जिसके द्वारा कंपनी के सुपरवाइजर राहुल सिंह से सुरक्षा उपकरण मांगने पर आग बबूला हो गया धमकी तक दे डाला कि कार्य करना है तो चुपचाप कार्य करो वार्ना पोल पर चढ़ाकर जान ले लूंगा सुरक्षा उपकरण एव सैलरी की बात करोगे तो वही अधिकारी मेरा कुछ नही करेगे नही तो औकात में रहकर कार्य करो वार्ना कार्य छोड़कर घर चले जाओ , आगे श्री कुशवाहा ने बताया कि किसकी कितनी औकात है हमारे संविदा कर्मियों को छूकर कर देख ले पता चल जाएगा किसमे कितना दम है तुम्हारे गीदड़ भभकी से हमारे कर्मचारी डरने वाले नही है गलत वालो के खिलाफ हमारा संगठन बराबर आवाज उठाते आया है और आगे भी उठाता रहेगा ।

वही जल्द ही संगठन के एक डेलिगेशन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से इस प्रकरण पर मिलेगा एव भारत इंटर प्राइजेज में फर्जी तरीके से मोटा रकम लेकर सुपरवाइजर राहुल सिंह द्वारा हमारे पुराने संविदा कर्मियों को हटाकर नए बिना कुशल के बाहरी व्यक्तियों को रखा जा रहा है जिसकी जांच होना लाजमी है एव उपकरणों की भी जांच कराई जाएगी अभी तक कितने संविदा कर्मियों को कंपनी द्वारा सुरक्षा उपकरण दिया गया है।

वही जिलामंत्री विजयशंकर राय ने कहा कि तीन माह का सभी संविदा कर्मियों का वेतन नही दिया है अभी तक और नाही पिछले चार माह से इन गरीब मजदूरों का ईपीएफ अभी तक कटा है जो कहि ना कहि भ्रष्टाचार को कंपनी द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा एव सरकार द्वारा जारी फ़रमान को ताक पर रखकर कंपनी द्वारा गलत कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही दुःख दायक है। वही अगर सुरक्षा उपकरण की बात की जाय तो अभी तक किसी भी सब स्टेशन पर कोई भी संविदा कर्मियों को कंपनी द्वारा सुरक्षा उपकरण मुहैया नही हुवा है जो कहि ना कहि संविदा कर्मियों के जिंदगी से खिलवाड़ कंपनी एव विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

वही खंडीय अध्यक्ष सैदपुर अनुराग सिंह ने बताया कि अब वार्ता एव आश्वासन से कार्य नही होगा अब हमलोगों के पास अंतिम निर्णय यही है की 8 जून 2022 से जिले के समस्त सब स्टेशन बंद कर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जब तक कंपनी के उच्च प्रबंधन आकर संगठन के सामने पूरी मांगे न मान ले तब तक धरना प्रदर्शन जोरदार तरीके से चलता रहेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एव प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button