उत्तर प्रदेशराजनीति

शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार का विधायक ने किया उद्घाटन, प्रधान कल्पना की तारीफ की।।

ग़ाज़ीपुर ।

शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार का विधायक ने किया उद्घाटन, प्रधान कल्पना की तारीफ की

विधायक ने कहा प्रधानपति कमलेश यादव के प्रयास से विधायक निधि से बनवाया द्वार

विधायक ने कहा यहां जनता के हित की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है

विधायक ने ये भी कहा ग्राम प्रधान कल्पना यादव की सोच विकास की है

गाजीपुर के सदर विकास खंड के रसूलपुर टी शेखपुर गांव में शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वारा का सपा विधायक डॉ बीरेंद्र यादव द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधयक ने कहा कि इस ग्राम पंचायत को देखकर मुझे इस बात का ऐहसास हो रहा है कि यहां जनता के हित की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। रात के अंधेर में विद्युूत खम्भें पर जगमगाती स्ट्रीट लाइट की रोशनी और आकर्षक स्मृति द्वार मुझे इस बात का एहसास कर रहा हैं कि ग्राम प्रधान कल्पना यादव की सोच विकास की है। मैं उनके इस सोच को सलाम करता हूं। यह बातें सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर रसूलपुर बेलवा में शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार के उद्घाटन मौके पर आयोजित सभा में जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहीं। इस दौरान जंगीपुर से सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि विधायक निधि से रसूलपुर टी शेखपुर गांव में शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम से स्मृति द्वार बनवाया है जिसका उद्घाटन आज किया जा रहा है जिसके लिए हम लोग उपस्थित हैं वहीं उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा में महापुरुषों के नाम से कई स्मृति द्वार बनवाए हैं इसके पीछे यह उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी हमेशा उन महापुरुषों को याद रखें और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना हो सकता है अपने क्षेत्र में विधायक निधि से वह हमने कार्य कराएं हम चाहे सड़क हो लाली हो खड़ंजा हो इस तरह के तमाम विकास कार्य हमने अपनी निधि से कराई है वही मीडिया ने विधायक से सवाल किया कि आपके क्षेत्र की सड़कें काफी खराब है इस पर आपने क्या किया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमने विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा में लिख कर भी दिया था साथी मैंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को व्यक्तिगत रूप से भी लिखित जानकारी दी थी की हमारे विधानसभा की सड़कें काफी जर्जर हो गई हैं साथी मैंने यह भी बताया था कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के यादव मोड़ से लावा तक की सड़कें काफी खराब है जिसके लिए हमने खुद धरना भी दिया था इसके अलावा कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र के मार्ग हैं जो काफी जर्जर हो गए हैं लेकिन हमारे द्वारा जिम्मेदार लोगों को दिए गए पत्र का कोई असर नहीं हुआ और ना ही कोई काम कराया गया वही गाजीपुर के अन्य विधानसभाओं में काम कराया गया है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि जब समाजवादी की सरकार बनेगी तो निश्चित तौर से जंगीपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाऊंगा और जितनी भी सड़कें खराब है उसको बेहतर से बेहतर कराने का काम करूंगा ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button