उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा ने पार्टी कार्यालय समता पर मनाया संत रविदास जयंती ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 5, फरवरी को समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित हुई ।

समारोह आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलकर सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने का संकल्प लिया ।

इस समारोह का शुभारंभ होने के पूर्व लोकगीत कलाकार सुदामा राम ने गीत के माध्यम से संत रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने संत रविदास को आधुनिक चेतना का अग्रदूत बताते हुए कहा कि आज के परिवेश में जब जातिवाद और धार्मिक उन्माद अपने चरम पर है , ऐसे दौर में संत रविदास की प्रासंगिकता बढ़ जाती है । आज की तारीख में सभी को संत रविदास के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर देश और समाज के विकास में प्रभावी भूमिका निर्वहन करने की आवश्यकता है। संत रविदास जी जाति पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया । उनके विचार और दर्शन हम सबका सदा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने सर्वप्रथम हिंदू और मुस्लिम एकता स्थापित करने का प्रयास किया ।उनका कहना था कि राम और रहीम को एक समझा जाए तथा वेद और कुरान को लोग बराबर सम्मान दें । मंदिर मस्जिद को परमपिता परमेश्वर का धर्मस्थल बता कर हिंदू और मुसलमानों को आपस में न लड़ने की सलाह देते थे । उनका कहना था कि “मंदिर मस्जिद एक है ,इन में अंतर नाही , रैदास राम रहमान का , झगड़ा कोउ नाही । रैदास हमारा राम जोई , सोई है रहमान , काबा काशी जानि यहि , दोउ एक समान ।”

उन्होंने कहा कि संत रविदास जी वर्ण व्यवस्था एवं जाति व्यवस्था के घोर विरोधी थे । वह जाति पाति, छूआछूत, और धार्मिक कट्टरता के भी घोर विरोधी थे ।

उन्होंने कहा कि रविदास जी का मानना था कि आदमी अपनी जाति से बड़ा नहीं होता बल्कि अपने कर्म , वाणी और चरित्र की वजह से बड़ा होता है ।

उन्होंने कहा कि आज देश को रविदास जैसे संत की जरूरत है जो इस देश में व्याप्त जाति पाति की भावना और धार्मिक कट्टरता को समाप्त कर देश में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने का सही रास्ता दिखा सके ।इस समारोह में मुख्य रूप से कन्हैया लाल विश्वकर्मा , दिनेश यादव कमला यादव , पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा , राजेश कुशवाहा , शिवशंकर यादव , ललिता यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , प्रभुनाथ राम , आलोक कुमार , सदानंद यादव , शिवशंकर राम , श्यामनारायन कुशवाहा , डॉ समीर सिंह , राजेंद्र यादव , भानु यादव , हरिनारायण यादव , दिनेश यादव , अशोक बिंद , परशुराम बिंद , सुजीत कुमार , चन्द्रिका यादव , रमेश कुमार साहू , अजय कुमार श्रीवास्तव , अशोक कुमार पाण्डेय , सत्येन्द्र प्रसाद , केशव राम , प्रेमचंद प्रजापति , जुमाउद्दीन , में सिकंदर कनौजिया , लाल बहादुर यादव , शाहिद खान , प्रमोद कुमार यादव , उदय प्रताप , विभा पाल, रजनी कांत , रामाशीष यादव , लल्लन राम , रीना यादव , अजय कुमार भारती , फूलचंद यादव , वंश बहादुर कुशवाहा , अरविंद कुमार यादव , सतिराम यादव , दयाशंकर यादव आदि उपस्थित थे ।

इस समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button