राजनीति

स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल रहे नदारद ,

ओपी , बिरेंद्र समेत 40 नेताओं के नाम सूची में शामिल ।

 

लखनऊ।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधायक निर्वाचित शिवपाल सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मतभेद एक बार फिर समाने आ गए हैं।

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल नहीं है।पार्टी ने आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 40 नेताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिए हैं।

इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मो. आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम प्रमुख हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल सिंह यादव का नाम गायब है।

पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, इन्द्रजीत सरोज, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, रामगोविन्द चौधरी, माता प्रसाद पाण्डेय, भगवत सरन गंगवार, दुर्गा प्रसाद यादव व नफीस अहमद हैं। 40 स्टार प्रचारकों की सूची में ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र यादव समेत 20 विधायक शामिल हैं। दोनों ही जगह उपचुनाव 23 जून को होगा। 26 जून को मतगणना होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button