उत्तर प्रदेशराजनीति

स्थानांतरण मे घोर लापरवाही को लेकर दिनांक25जुलाई 2022 मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर होगा विरोध प्रदर्शन — दुर्गेश श्रीवास्तव

 

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 20 जुलाई 2022 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा प्रथम चरण आंदोलन का काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति में घोर लापरवाही को लेकर के दिनांक 14 जुलाई 2022 को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया गया था, कि दिनांक 19 जुलाई 2022 तक अगर गलत तरीके से किए स्थानांतरण को नहीं किया जाता है, तो दिनांक 20 से कर्मचारी आंदोलनरत होंगे, किंतु परिषद के पत्र पर कोई विचार नहीं किया गया ।

जिससे प्रथम चरण का आंदोलन का शुरुआत हो चुका है,राज्य कर्मचारीसंयुक्त परिषद प के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तर 5 व 12 के विपरीत जाकर मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्ष /मंत्री दिव्यांग दांपत्य नीति, गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारी व 2 वर्ष से कम सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभाग के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का नियम विरुद्ध स्थानांतरण किया गया है, काउंटर परिवर्तन एवं क्षेत्र परिवर्तन फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू होता है, जनपद के अधिकतम अधिकारियों द्वारा पटल परिवर्तन के नाम पर कर्मचारियों का स्थानांतरण व शोषण किया गया है, वह बहुत से कर्मचारियों का स्थानांतरण 50 से 100 किलोमीटर दूरी पर कर दिया गया है, जो बहुत ही गलत है , और इसी के विरोध में आज दिनांक20 जुलाई 2022 से दिनांक 24 जुलाई 2022 तक काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है, और प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में दिनांक 25 जुलाई 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, और दिनांक 26 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक सभी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा 2 घंटा कार्य बहिष्कार किया जाएगा और जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा,आज काला फीता बांधने वालों में स्वास्थ्य केंद्र बिरनो, अंधऊ, मेदनीपुर,जमानिया, गाजीपुर, मोहम्मदाबाद, जंगीपुर, मरदह,महिला चिकित्सालय, मलेरिया विभाग, के सभी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, ओंकार नाथ पांडे , अरविंद कुमार सिंह , राकेश पांडेय , आलोक राय , बालेंद्र त्रिपाठी , विनोद पांडे , गोविंद , अभय सिंह , रामधनी , राजेश , रवि प्रकाश , अमित कुमार , इशांक , आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button