उत्तर प्रदेश

आज से हस्ताक्षर अभियान का आरम्भ हुआ।

गाज़ीपुर।शहर के फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह उर्फ शम्मी सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 2 अक्टूबर 2021 तक नगर के अलग अलग क्षेत्रों में अनवरत चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरा शहर जाम के दंश को झेल रहा है, जिसका प्रमुख कारण फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का न होना है। जहां से रोज करीब तीन लाख लोग रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन करते हैं और क्रॉसिंग गिरने पर घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिसके चलते पूरा शहर जाम के झाम में फंसा रहता है। बार-बार ज्ञापन के माध्यम से रेलवे प्रशासन व रेल मंत्रालय को सूचित करने के बाद भी किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले 10 सालों से शहर के मुख्य मार्गों की भी स्थिति बहुत खराब है, जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
विवेक सिंह(सम्मी) ने बताया कि दस हजार हस्ताक्षर पूरा होने के बाद जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से 3 अक्टूबर 2021 को  मुख्यमंत्री को इन समस्याओं से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में डब्लू प्रधान, अंजनी सिंह, अनिल सिंह, जैद सिद्दीकी, सूरज सिंह, इमरान अंसारी, मनीष पांडे, इंदीवर वर्मा, किशनदीप, प्रदीप तथा अन्य अत्यधिक संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button