उत्तर प्रदेशबिज़नेस

एलिगेंट अप्लायेँसेज ने पच्चीसवी वर्षगांठ पर दी आकर्षक स्कीम

 

ग़ाज़ीपुर ।  शहर के कचहरी रोड स्थित सिर्फ सागौन की लकडी  फर्नीचर एवं इन्वर्टर बैट्री का प्रतिष्ठान एलिगेंट अप्लायेँसेज के पच्चीसवें वर्षगांठ पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इंजीनियर संजीव कुमार गुप्त ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया और उन्होंने बतलाया की आज से पच्चीस वर्ष पूर्व दिल्ली से इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आते समय यह नही सोचा था कि अपनी मिट्टी में इतना स्नेह व सम्मान मिलने वाला है। पूरे पूर्वांचल में इनवर्टर बिजनेस के जन्मदाता के रूप में, लकड़ी के फर्नीचर व्यवसाय को व्यवस्थित विश्वनीय स्वरूप देने वाले के रूप में एलिगेंट सबसे अग्रणी भूमिका निभा पायेगा। इतना ही नही मैं इसी व्यापार के सहयोग से मैंने पूर्वांचल के मुसहर, बासफोर आदि महादलित जातियों के विकास में भी निर्णायक भूमिका निभाई तथा ग़ाज़ीपुर के बौद्धिक समाज को भी प्रेरित प्रभावित करने का प्रयास किया। आपने बताया कि एलिगेंट की विधवत स्थापना नवम्बर96 में आमघाट कालोनी के एक घर मे हुई आज प्रतिष्ठान के पास अपना हजार वर्ग फिट का शो रूम पचास हजार वर्गफुट का कारखाना बीस वर्गफुट का गोदाम है। गोदरेज, स्लीपवेल,नीलकमल, त्रिवेणी जैसे तमाम ब्रांड का जिले का डिस्ट्रीब्यूशन तथा सौ से ज्यादा डीलरों का नेटवर्क एलिगेंट की विश्वनीयता व पहुंच को दिखाते है।दीपावली, छठ एवं लगन के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक स्कीम विवाह आपका इंतेजाम हमारा के बारे में बताते हुये संजीव गुप्ता ने बताया कि शादी में प्योर सागौन के फर्नीचर देने को मशहूर एलिगेंट ने हर शादी पैकेज की खरीद व बुकिंग पर 13900 की त्रिवेणी आलमारी से लेकर 27900 की गोदरेज आलमारी मुफ्त आफर दिया है। हर छोटी बड़ी खरीद पर भी भारी छूट दी जाती है।अपनी भव्य फर्नीचर की रेंज को जनता के बीच लाने के लिए प्रतिष्ठान चार दिवसीय मेले का आयोजन किया है। जो एक नवम्बर से चार नवम्बर दीपावली के दिन तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button