उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गाजीपुर का छात्र सैफ खान यूक्रेन में फंसा।

 

ग़ाज़ीपुर ।

यूक्रेन में फंसा गाजीपुर का छात्र सैफ खान

कोतवाली थाना क्षेत्र के सैय्यदवाड़ा निवासी शाहबुद्दीन खान का बेटा है सैफ

सैफ खान यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस 4 ईयर का छात्र है।

सैफ के परिजन सरकार से सैफ और उसके साथ फसे स्टूडेंट्स को निकलने की लगा रहे हैं गुहार।

रूस-यूक्रेन विवाद के चलते यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ मिसाइल हमले से युद्ध जैसे हालात हो जाने के कारण जहाँ पूरी दुनिया परेशान है, तो वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव में पढ़ने वाले गाजीपुर के छात्र मोहम्मद सैफ खान के परिजन भी परेशान हैं, गाज़ीपुर के कारोबारी शाहबुद्दीन खान और उनका परिवार इस समय टीवी के सामने से हट नहीं पा रहा है, सैफ खान यूक्रेन में इवानो फ्रैंक विस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, कीव में MBBS 4th ईयर के छात्र हैं, इनके पिता शाहबुद्दीन खान जो गाज़ीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ले के निवासी हैं, यूक्रेन में फंसे सैफ खान, शाहबुद्दीन खान के सबसे बड़े बेटे हैं जो पिछले 4 साल से यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए गए हैं। सैफ के पिता शाहबुद्दीन, बहन आफरीन और चाचा अबू फखर खान वहां के ताजा हालात से बेहद चिंतित हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सैफ के साथ सभी भारतीय स्टूडेंट्स को वहां से बाहर निकाल लिया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button