उत्तर प्रदेशराजनीति

जिलाधिकारी ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ । ।

 

गाजीपुर।

गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश कुमार पांडे, महामंत्री देवव्रत विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष इंद्रासन यादव का शपथ ग्रहण और चुनाव अधिकारियों का सम्मान समारोह गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि रोहन पी बोत्रे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती एंव मंचासीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ततपश्चात जिलाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा चुनाव अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारों का चोली दामन का संबंध होता है।

उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता हाई प्रोफाइल पत्रकारिता हो गई है, जो जानकारिया अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से नहीं मिल पाती है, उस कमियों को पत्रकारों के माध्यम से जानकारी होने के बाद उस पर कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाता है। ऐसे में पत्रकारों से उम्मीद करूगा कि छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को इसी तरह उजागर करके मेरे संज्ञान में लाते रहे।मेरा प्रयास रहेगा कि उन समस्याओं का निराकरण शीघ्र करता रहूं। उन्होंने पत्रकारों के हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और पत्रकारों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर हमें भी चल कर अपने कर्तव्यों को पूरा करने में पूर्ण सहयोग मिलता है। इसके पूर्व गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपद के विशिष्ट बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडे का भी एसोसिएशन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन डॉ0 अविनाश प्रधान ने किया।

अंत में नवनिर्वाचित एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडे द्वारा समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त व्यक्त किया गया । इस मौके पर पूर्व सह सचिव शिव प्रताप तिवारी उर्फ भोलू , अजय राय बबलू , रतन कुमार विक्की , वेद प्रकाश शर्मा , अनिल उपाध्याय शिवकुमार कुशवाहा , दुर्ग विजय सिंह , आशुतोष त्रिपाठी , रविंद्र श्रीवास्तव , मोहन तिवारी , सुधीर प्रधान , संजय सिंह , सुमन्त सिंह सकरवार , प्रमोद यादव , प्रभाकर सिंह , कमलेश यादव , अभिषेक सिंह , अजय सिंह राजू , मुमताज अहमद , विनोद गुप्ता , मनजीत चौरसिया , विवेक कुमार चौरसिया , अवधेश यादव , शौकत खान व राधेश्याम पांडे आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार श्रीवास्तव संरक्षक एवं सफल संचालन डॉ एके राय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button