उत्तर प्रदेशराजनीति

जिला योजना की बैठक में भाजपा प्रभारी मंत्री और बसपा सांसद हुए आमने-सामने ।

गाज़ीपुर ।

जिला योजना की बैठक में तकरीबन 5 अरब 48 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई

जिले में विभिन्न योजना के तहत विकास के लिए 5 अरब 48 करोड़ का हुआ अनुमोदन

जिला योजना की बैठक में दो मंत्री समेत सांसद विधायक मौजूद रहे

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, मंत्री संगीता बलवंत बैठक में शामिल

साथ ही सांसद अफ़ज़ाल अंसारी, सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव भी बैठक में शामिल रहे

सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा प्रारूप 1 और 2 को स्वीकृत किया गया

प्रारूप 3 की स्वीकृत के लिए अप्पत्तियाँ दी गई है- सांसद अफ़ज़ाल अंसारी

गाज़ीपुर में प्रदेश सरकार के कार्यकाल की अंतिम जिला योजना 2021-22 की बैठक विकास भवन में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता में कई गई। जिसमें राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ गाजीपुर सांसद अफ़ज़ाल अंसारी, सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव और डीएम-एसपी समेत तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे है। इस दौरान मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत से पिछली बैैठक कार्यवाही की पुष्टि की गई। तथा जनपद के विभिन्न विकास से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 में अनुमोदित परिव्यय तथा वास्तविक व्यय के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद के लिए 5 अरब 48 करोड़ 03 लाख रुपये निर्धारित परिव्यय की स्वीकृति सर्व सहमति से प्रदान की गई। है। इस दौरान आज गाजीपुर जनपद के जिला योजना में 548 करोड़ की जिला योजनाओं के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है शासन के अनेक विभागों के द्वारा जनपद में आने का एक योजनाएं हैं कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं उन सभी से क्षेत्र के भौगोलिक विकास के साथ-साथ आम आदमी के जीविका के संबंध में भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वरोजगार के संबंध में जिला योजना के समस्त सदस्यों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं जिला योजना की बैठक गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे इस दौरान जिला के विकास के लिए योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई जिला योजना की बैठक समाप्त होने के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिला योजना के लिए जनपद का परिव्यय तय हो करके शासन से आता है उसके हिसाब से 5 अरब 3 चार करोड़ रूपया राजवंत के रूप में लगभग दो अरब केंद्र यांश के रूप में तो यह लगभग साढ़े 7 अरब रुपए की जनपद के लिए विकास योजना है जो पूरे साल में संचालित होंगी यह योजना सम्मानित सदस्य गण सभी विभागों के अधिकारीगण प्रभारी मंत्री और सब लोग बैठ करके इसमें मंथन करते हैं एक संरचना पहले तैयार होती है और उसका अनुमोदन इस बैठक में होती है दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां थोड़ी यह रही की चाहे ना समझी हो या अनदेखी हो यहां के जिला योजना की संरचना पहले अधिकारी तैयार कर लेते हैं वह साढ़े 7 अरब कैसे बांट दिया जाए किस-किस विभाग को यह वह तय कर लेते हैं और इस पैसे से हम क्या कर लेंगे यह भी तय कर लेते हैं और यह कहां पर करेंगे यह भी तय कर लेते हैं यानी रूप पत्र रूप पत्र दो और रूप पत्र तीनों जिला योजना के तीनों हिस्सों को तय कर लेते हैं वही उसी को लेकर काफी आपत्तियां हुई और रूप पत्र एक और रूप पत्र दो की कंडिश्नल स्वीकृति प्रदान की गई वही रूप पत्र तिनके संबंध में जनप्रतिनिधियों से कोई इसमें परामर्श नहीं लिया गया पहले कोई बैठक नहीं की गई इसलिए वह स्थगित रहेगी और पहले यहां से यह पत्र आज ही जारी करेंगे सभी सदस्यों को और उनके सुझाव मांगेंगे और उसके सुझाव प्राप्त हो जाएंगे तो रुक पत्र 3 में शामिल कर लिया जाएगा और इसके शामिल होने के बाद ही यह योजना पास मानी जाएगी ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button