उत्तर प्रदेश

जुनियर इंजिनियर संगठन ने की बैठक ।


गाजीपुर ।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक अंधऊ पावर हाउस के संगठन भवन में हुई l

आज की मासिक बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान में विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली और नेवर पैड पर कार्यवाही में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया l

जनपद मंडल अध्यक्ष अवर अभियंता तापस कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शासन तथा उच्च प्रबंधन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक न्यूनतम संसाधन जैसे डैमेज पोल, तार को बदलने हेतु आवश्यक सामग्री , लंबी दूरी की स्पेन के बीच में लटके हुए तारों को बीच में पोल लगाने का एस्टीमेट , विभिन्न ग्रामों में अति भारीत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का स्टीमेट उच्च प्रबंधन को अवर अभियंताओं द्वारा प्रेषित किया गया है लेकिन आवश्यक सामग्री नहीं मिल पाने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है व उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो पाता है , जिसमे आए दिन उपभोक्ताओं से मारपीट की घटना घटित होती आ रही है।

वही जनपद प्रचार सचिव प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि प्रबंधन द्वारा नेवर पैड , राजस्व वसूली और AT&C लॉस कम करने हेतु अवर अभियंताओं को अव्यावहारिक लक्ष्य दिया जा रहा है जिसको की धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक न्यूनतम संसाधन जैसे विच्छेदन गैंग , विच्छेदन के लिए चार पहिया गाड़ी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जाती है और उपकेंद्रों पर 10 दिन में 5 करोड़ वसूली का अव्यवहारिक लक्ष्य दिया जाता है ।

जिससे अवर अभियंता मानसिक रूप से तनावग्रस्त रह रहे हैं। वही जनपद सचिव मिथिलेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति , विद्युत दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु तथा बेहतर राजस्व वसूली हेतु अवर अभियंता संवर्ग द्वारा जिले के मुखिया अधीक्षण अभियंता को पत्र दिया गया है लेकिन अधीक्षण अभियंता द्वारा संगठन तथा अवर अभियंताओं की उपेक्षा करके उनसे वार्ता का समय निर्धारित नहीं किया जा रहा है जिससे कि आवश्यक न्यूनतम संसाधन उपलब्ध हो और समस्याओं का बातचीत के माध्यम से निराकरण हो सके जिसके कारण जिले के अवर अभियंता तथा प्रोन्नत अभियंता संवर्ग में काफी रोष व्याप्त हैं l

आज की सभा में मुख्य रूप से राज्य विद्युत परिषद जेई संघटन के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार , हर्षित राय , चित्रसेन प्रसाद , शैलेंद्र कुमार ओझा , अमित गुप्ता , शशिकांत पटेल , इंजीनियर प्रेमचंद , रामप्रवेश चौहान , इंजीनियर अश्वनी कुमार , आशीष यादव , अनिल , पंकज , नीरज सोनी , तारा शंकर , इंजीनियर महबूब आलम ट्रांसमिशन के अवर अभियंता रमेश कुमार , पिंटू कुमार , अनिल कुमार , पंकज कुमार , विजीलेंस जेई पंकज , प्रिंस कुमार , राजकुमार , इंजीनियर राजन चौबे , कुलदीप नैय्यर , प्रमोद कुमार आदि जिले के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button