उत्तर प्रदेश

जूनियर इंजीनियरो की हुई आपात कालीन बैठक।


गाजीपुर।

रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर के अंधऊ स्थित कार्यालय भवन पर आपात बैठक की गई ।

जिसमें राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इजी. जयप्रकाश जी सम्मिलित हुए वही क्षेत्रों में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई , वही अवर अभियंता दिलदारनगर तपस कुमार ने बताया कि केंद्रीय सचिव को क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टोर में सामग्री उपलब्ध ना होने के बारे में भी अवगत कराया गया ।

वही वर्कशॉप मे आ रही समस्या के बारे मे चर्चा हुआ , विभिन्न उपकेंद्र पर ट्रिपिंग सही ना होने को लेकर चर्चा हुआ तथा स्टोर से साइट पर सामग्री ले जाने के लिए किसी प्रकार का व्यवस्था ना होने को लेकर अवर अभियंताओ द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई, तथा परम आदरणीय केंद्रीय महासचिव को रौजा स्थित वर्कशॉप मे आ रही विभिन्न समस्या के बारे मे अवगत कराया गया ।

आपात बैठक में मुख्य रूप से रवि चौरसिया , रोहित कुमार ,  हर्षित राय , नीरज सोनी , नीरज कुमार , प्रेमचंद , चित्रसेन , कुलदीप नैयर , मिथिलेश यादव , प्रमोद यादव , आज की सभा का सफल संचालन जनपद सचिव रवि प्रसाद चौरसिया ने किया तथा सभा का अध्यक्षता इजी पकज जायसवाल के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button