उत्तर प्रदेशबिज़नेसराज्य

दीप इंटरप्राइजेज के बैनर तले कृषि यंत्र महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

गाज़ीपुर । जिला क्षेत्र के अंधऊ निकट केसरी पेट्रोल पंप के पास कृषि यंत्र महोत्सव के कार्यक्रम में दीप इंटरप्राइजेज के बैनर तले दशहरा से दिवाली तक कृषि यंत्र पर विशेष छूट मिलने का सुनहरा मौका दिया है ।

इस कृषि यंत्र महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सिंह (अध्यापक) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह व सांसद प्रतिनिधि शशिप्रकाश सिंह (जि०पं०स०) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० हरिकेश सिंह (पूर्व नेता) समाजवादी पार्टी , ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह , एवं सानंद सिंह (प्रबंधक) , डॉ० राजेश सिंह (सिंह हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक) इत्यादि लोग रहे । इस मौके पर मृदा वैज्ञानिक डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिकता के दौर में बिना कृषि यंत्र के खेती कर पाना बहुत ही मुश्किल है , कृषि यंत्रों के अंतर्गत जीरो टीले , सीडड्रिल , रोटावेटर , रेड बेज प्लांटर , पोरटो प्लांटर , कंबाइन के बिना खेती होना मुश्किल है । क्योंकि आज के डेट में खेती करने के लिए मजदूरों का मिलना बड़ा मुश्किल है । इसी वजह से आधुनिक दौर में मशीनों का होना अति आवश्यक है । जो आज कृषि यंत्र महोत्सव के कार्यक्रम में विशेष छूट के तहत दीप इंटरप्राइजेज के बैनर तले शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे गाजीपुर जिले के किसानों के पास इस तरीके का यंत्र नहीं था , जो अपनी सुविधा अनुसार कार्य कर सकें । यह यंत्र महोत्सव के कार्यक्रम में किसान भाइयों को सहूलियत मिलने के साथ-साथ सरकार द्वारा दी जा रही छूट की उपलब्धता भी होगी ।

इस कार्यक्रम में मौजूद उपकृषि निदेशक अतेंद्र सिंह , उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सचिन मिश्रा , कृषि विभाग के अधिकारी मृत्युंजय सिंह , विनोद राय ठेकेदार , ललन सिंह (भाजपा नेता) , धर्मेंद्र पटेल (स०वि०अ०कृषि बिरनो) , सूबेदार यादव (प्रबंधक), अशोक सिंह “पप्पू” (प्रबंधक) , (पूर्व विधायक) राजेंद्र यादव , (प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष मरदह) राधेश्याम यादव , (बिरनो ब्लाक प्रमुख) राजन सिंह , (पूर्व जि०पं०स०) अभिमन्यु सिंह , एवं क्षेत्र के समस्त किसान भाई इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button