उत्तर प्रदेशधर्म

धनुष मुकुट पूजन और नारद मोह लीला से गाज़ीपुर की 450 वर्ष अतिप्राचीन रामलीला का हुआ शुभारम्भ ।

 

गाज़ीपुर ।

अतिप्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वाधान में वंदेवाणी विनायकों आदर्श मंडल (रायबरेली) द्वारा 21 सितंबर , एकादशी दिन बुधवार को परम्परागत व पूरे विधि विधान से धनुष मुकुट पूजन एवं आरती की गई ।

इस अवसर पर हरिशंकरी स्थित शक्ति पीठ माने जाने वाले अतिप्राचीन श्रीराम सिंहासन का अतिथियों और कमेटी के लोगो ने श्रद्धापूर्वक नमन कर मर्यादापुरुषोत्तम राम को याद किया व कलाकारों ने श्री रामजन्म की लीला का काव्यपाठ हरिकीर्तन के माध्यम से सम्पन्न किया गया ।

धनुष मुकुट पूजन व आरती अपर पुलिस उपाधीक्षक “नगर” श्री गोपी नाथ सोनी ने किया , उनके साथ क्षेत्राधिकारी सदर गौरव सिंह और शहर कोतवाल टीबी सिंह ने भी आरती एवम पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया , इस अवसर पर पंडित लव चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और मण्डली ने हरिकीर्तन कर श्रोताओं का मन मुग्ध कर लिया ।

21 सितंबर दिन एकादशी , बुधवार सांयकाल 7 बजे से धनुष मुकुट पूजन से हरिशंकरी मोहल्ले की पारंपरिक रामलीला की शुरुआत हुई ।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोपीनाथ सोनी ने सभी उपस्थित नागरिको का अभिनंदन करते हुए लोगों से श्रीराम चरितमानस के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही और आपसी भाईचारा बनाए रखने का भी अपील किया ।

कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी लोगो से पुरुषोत्तम भगवान राम को आदर्श मानते हुए त्योहारो के अवसर पर सौहार्द बनाए रखने और रामलीला मंचन मेले को सपरिवार देखने की अपील करते हुए अपनी परंपराओं और संस्कृति को आत्मसात करने की बात भी कही।

वही मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने लोगों को त्योहारों की बधाई देते हुए हरिशंकरी की साढ़े चार सौ साल पुरानी अति प्राचीन रामलीला का इतिहास बताते हुए कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को सांयकाल लंका मैदान में प्रतीकात्मक रूप से 60 फीट के रावण का दहन किया जाएगा । उसके उपरांत 6 अक्टूबर को सकलेनबाद में भरत मिलाप , उसके बाद पारंपरिक गंगा पूजईया व अन्य कार्यक्रमो के उपरांत 5 अक्टूबर को रामराज्यभिषेक का मंचन हरिशंकरी राम चबूतरा पर समारोहपूर्वक करते हुए इस वर्ष की रामलीला का समापन किया जाएगा ।

मेला व्यवस्थापक वीरेश चन्द्र वर्मा ने जानकारी दी कि आगामी वर्षों में कोविड प्रोटोकाल के तहत सूक्ष्म रूप से हरिकीर्तन व काव्यपाठ कर रामलीला हुई थी लेकिन इस बार 19 दिन तक पूरी रामलीला का मंचन चिन्हित स्थानों पर होगी और हरिशंकरी में ही रामराज्यभिषेक के साथ ही 15 अक्टूबर को रामलीला समाप्त हो जाएगी ।

इस अवसर पर धनुष मुकुट पूजन व रामजन्म के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव , मंत्री ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा) , उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह , पूर्व अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा , उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी , कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल , मेला व्यवस्थापक वीरेश राम वर्मा , कृष्ण बिहारी त्रिवेदी , लक्ष्मी नारायण , अजय पाठक , वरुण अग्रवाल , अशोक अग्रवाल, मयंक तिवारी , सभासद संजय कटियार , शिवपूजन तिवारी , गोपाल पांडेय , नरसिंह पांडेय , राजकुमार शर्मा , मनोज तिवारी , प्रह्लाद पांडेय , विजय गुप्ता , सौरभ , विनोद कुमार , सुमित श्रीवास्तव आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और रामलीला मंचन का भरपूर आनंद लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button