उत्तर प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली के लिए आखरी दम तक लड़ी जाएगी लड़ाई ::दुर्गेश

गाज़ीपुर । पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सिचाई संघ के प्रांतीय आवाहन पर 5 सूत्री मांगों को लेकर सिंचाई विभाग नलकूप खंड प्रथम पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, सिंचाई संघ के लंबित मांगों में सेवा नियमावली प्रख्यापित कराने विनियमितीकरण के पूर्व की सेवा पेंशन का लाभ दिया जाय सभा की अध्यक्षता कर रहे, राम अवध यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब तक माँग पूरी नही होती है, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा, उसी के क्रम 23 नवंबर 2021 को सिचाई संघ के प्रांतीय आवाह्न पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है,सिचाई संघ से जनपद का हर सदस्य उस धरना प्रदर्शन में भाग लेगा, धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त पारिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन दिया व अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून रहेगा तब तक इस लड़ाई को निर्णायक स्तर तक लड़ा जायेगा, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार उमेश सिंह के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया, और अधिशासी अभियंता से प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता यांत्रिक को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें प्राथम माँग पुरानी पेंशन बहाली, सिचपाल सिचाई पर्यवेक्षक नलकूप चालकों की 1953 1954 काल से बनी सेवा नियमावली योग्यता सेवा नियमावली में बढ़ाकर वेतन विसंगतियां दूर करना आदि सहित मांगों को विस्तृत रखा गया उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ के चेयरमैन नमो नारायण राय द्वारा जनपद के समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि प्रांतीय आवाहन द्वारा घोषित 23 नवंबर 2021 को धरने को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह अश्वनी कुमार सिंह हरिवंश यादव गुप्तेश्वर तिवारी एस0पी0 गिरी बालेंद्र त्रिपाठी अभय सिंह ओमप्रकाश सिंह रविंद्र राय सुल्तानाबाद रमाशंकर यादव जयप्रकाश यादव भैरव कुशवाहा राम बड़ाई राम प्रकाश चंद्र मोहम्मद आसिफ खान उमाशंकर शर्मा चंद्रिका यादव अभिषेक राय नवीन कुमार राज कुमार बिपिन बिहारी राय विजय यादव आनंद सिंह चंद्रशेखर मिश्रा श्री मदन राय तेज बहादुर आदि उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता राम अवध यादव व संचालन अंतू राम ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button