अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़

बैंक मित्र से 1 लाख 80 हजार लूट कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़।

ग़ाज़ीपुर ।

• थानाध्यक्ष को गोली मार कर भाग रहे लूटेरों की पुलिस से मुठभेड़।

• बैंक मित्र से 1 लाख 80 हजार लूट कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़।

• सुबह नन्दगंज के तलवल से 3 लूटेरों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम।

• दुबके लूटेरों को दिनभर तलाशती रही पुलिस।

• अंधेरे का फायदा उठाकर भागते लूटेरों ने नन्दगंज थानाध्यक्ष को मारी गोली।

• बुलेटप्रूफ जैकेट ने थानाध्यक्ष की बचाई जान, पुलिस ने मारी पैर में गोली।

ग़ाज़ीपुर में अभी देर शाम बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी, आमने सामने पड़ने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसमें नन्दगंज थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ में दो बुलेट लगी, जिससे थानाध्यक्ष की जान बच गयी लेकिन वहीं बदमाशों से निपटने में ट्रेंड यूपी पुलिस ने बदमशोबको पैर में गोली मार कर घायल कर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के रुपए, पिस्टल, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंजीरपुर मोड़ की है। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला हुई है। घायल लूटेरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह ने बताया है कि आज सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र में बैंक मित्र ने अपनी दुकान का शटर खोला था कि बाइक से 3 बदमाश आए, दो अंदर आए 1 बदमाश बाहर रह गया, अंदर आकर उन्होंने 1लाख 80 हजार रु की लूट की और फायर कर भाग गए, लेकिन बैंक मित्र ने उनका पीछा कर बाइक का नम्बर नोट कर लिया। इसी मामले में बाइक सवार बदमाशों की तलाश पूरे जिले में चेकिंग अभियान कर की जा रही थी। तभी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। नंदगंज थानाध्यक्ष के जैकेट पर 2 गोलियां लगी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, मोटर साईकिल तथा बैंक मित्र से लूटा गया रुपयों से भरा झोला बरामद हुआ है। बरामद झोले में लूट की पूरी रकम और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। एसपी गाज़ीपुर के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गोहदा निवासी राजन पांडे और किशन जयसवाल के रूप में हुई है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। फिलहाल पूरे छेत्र में सनसनी व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button