अपराध

पुलिस ने फिर 4 शातिर बदमाशों किया गिरफ्तार ।

लूट के लगभग 1300000 रुपए नगद और जेवरात भी किया बरामद ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

खानपुर थानाक्षेत्र के सरवरपुर गांव से क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की और रुपयों और गहनों की बरामदगी की है। र

विवार की सुबह गांव में बैगन के खेत से एक रुपयों से भरा बैग और राख के कूड़े से दो छोटे-छोटे बैग बरामद हुए। बदमाश इस कदर शातिर थे कि उन्होंने खेत में रूपयों से भरे बैग गाड़ने के बाद उसके ऊपर बैगन का पौधा रोप दिया था।

इसके अलावा कूड़े के ढेर पर लोगों की नजर न आए , इसलिए वहां रूपयों से भरा बैग रखा था। पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर घरों के अंदर से झोला और पैकेट भी पुलिस ने जब्त किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन बैगों में 11 से 13 लाख रूपया तक भरा था।

वहीं गांव की महिलाओं का कहना था कि बरामद सामानों में लाखों रुपये नगदी के साथ लाखों के सोने के आभूषण भी थे। पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले कुछ स्वर्णकारों को भी इस मामले में पकड़ा है।

पकड़े गए युवकों में कमलेश राजभर , सूरज राजभर , सुंदरम राजभर और राकेश राजभर सहित अन्य युवक भी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।

आपको बता दें कि वाराणसी सहित मुम्बई और हरियाणा में कई जगहों पर लूट और छिनैती के मामलों की जांच पड़ताल में इस गिरोह की धरपकड़ हो रही है। इस मामले में एक सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) का नेता भी शामिल बताया जा रहा है , जो पूर्व में सैदपुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button