अपराध

बिचौलिए की लूट के शिकार हुए पीड़ित अन्नदाताऔ ने की उप मुख्यमंत्री से मुलाकात , लगाई न्याय की गुहार ।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन ।

 

lलपेटे ।

किसानों का करोड़ों रुपये का अनाज लेकर फरार व्यवसायियों पर अब तक किसी भी प्रकार की जिला प्रशासन द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई न करने से नाराज किसानों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्रक देकर फरार व्यवसायियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई एवं संपत्ति सीज कर फरार व्यवसायियों को भगोड़ा घोषित करने की मांग किया है ।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महोदय द्वारा इस विषय में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया 

आपको बता दें की 28 मई को गाजीपुर के  मोहम्मदाबाद क्षेत्र के राजापुर गांव के दो दर्जन से ज्यादा किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने जिला अधकारी को पत्रक देते हुए यह बताया कि हम लोगों के गांव के पास का ही बंटी जायसवाल उर्फ ओम जी पुत्र श्री भिरगु जायसवाल ने हमारे गांव के लोगों का विश्वास जीतकर ₹2050 प्रति क्विंटल की दर से गांव के ही 27 लोगों से अनाज खरीद कर ले गया और 14 तारीख को उसने सबको पैसा देने का वादा किया था लेकिन 13 तारीख को ही वह घर से फरार हो गया अब हम सब उसके घर जा रहे हैं तो उसके साले और परिजन झूठा बहाना बनाकर हम लोगों को टाल दे रहे हैं इसके बाद जब हम लोग इसकी शिकायत थाने में करने गए तो थानेदार ने काफी टालमटोल कर उसे बचा लिया , लेकिन मृत्युंजय राय ने थाने की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए साफ-साफ कहा कि इस मामले में धारा 367 और 368 भी लगा कर दोषी व्यापारी बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन थाने से ऐसा कुछ नहीं हो रहा है इसलिए पूर्व में हम गाज़ीपुर डीएम साहब से भी मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 28 मई को पत्रक दिया था परंतु अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई इसीलिए अब हम लोग  यह पत्रक आपको दे रहे हैं कि आप इस पर कोई सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की कृपा करें ।

किसानों का नेतृत्व मृत्युंजय कुमार राय बुल्लू राय चंद्रभूषण राय सरोज राय मृत्युंजय राय मुन्ना राय नरेंद्र प्रसाद राय झब्बर राय आदि किसानों ने उप मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया तथा समस्त प्रकरण की जांच एसटीएफ या यस ओ जी से कराने की मांग की गई अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इसके प्रगत में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है कार्रवाई चल रही है बस यही बताया जा रहा है विवेचना के नाम पर कोई बड़ा खेल ना हो जाए जिससे किसान चिंतित हैं उसी चिंता की वजह से किसानों ने उप मुख्यमंत्री के यहां गुहार लगाई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button