उत्तर प्रदेश

भदोही की डीएम आर्यका अखौरी बनी ग़ाज़ीपुर की नई डीएम ।

 

लखनऊ ।

प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलाधिकारी सहित 14 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए ।

सात जिलाधिकारियों को योगी सरकार ने दूसरे जिलों में फिर से जिलाधिकारी बना दिया है।

हरदोई ,  बाराबंकी ,  मीरजापुर ,  गाजीपुर , आगरा , चंदौली , मथुरा , पीलीभीत , भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं ।

राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है। झांसी के मंडलायुक्त संजय गोयल की अंतर काडर प्रतिनियुक्ति 21 सितंबर को समाप्त हो रही है और वह अपने मूल असम-मेघालय काडर में वापस चले जाएंगे ।

इसलिए सरकार ने बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त बना दिया है ।

आवास आयुक्त के पद पर लंबे समय से तैनात अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग में सचिव का जिम्मा सौंपा गया है ।

इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जुलाई पहले सप्ताह में बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया था । शासन ने 20 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे ।

हरदोई , बाराबंकी , मिर्जापुर , गाजीपुर , आगरा , चंदौली , मथुरा , पीलीभीत , भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

बाराबंकी के डीएम डा. आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। मंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर से डीएम हरदोई , अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी , दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं ।

वही आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर , नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा ,  ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली , पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं। प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत , प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से डीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button