उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

भारत विकास परिषद का चिकित्सा शिविर सम्पन ।

 

गाजीपुर।

भारत विकास परिषद द्वारा मां कामाख्या मंदिर गहमर परिसर में भयंकर गर्मी के बावजूद निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें 197 मरीज देखे गए।

प्रातः काल 8:00 बजे प्रारंभ हुए शिविर में गहमर और आस -पास गांव के लोगों ने जनपद मुख्यालय के अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर आरपी शर्मा डॉ ,ए के राय, डॉ डीपी सिंह ,डॉक्टर पल्लवी ,डॉक्टर सीमा पांडे, डॉक्टर मनीष पांडेय ,डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ विजय वर्मा ,डॉ अवनीश मिश्रा ,डॉ वी के तिवारी, व डॉक्टर हर्ष सिंह आदि का परामर्श प्राप्त किया ।

 

शिविर में शुगर वजन व ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच की गयी ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के आदेश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा द्वारा अधिकांश दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई व कुछ दवाएं परिषद द्वारा क्रय की गई थी जिसका वितरण किया गया ।पंजीयन काउंटर पर विजय सर्राफ ,उग्रसेन सिंह ,वेद प्रकाश ने पूरा समय देकर काम को अंजाम दिया। परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय, सचिव सुखविलास ,महिला संयोजिका निरूपमा उपाध्याय, सुशील अग्रवाल ,आनंद प्रकाश अग्रवाल ,कृष्ण कुमार राजगढ़िया,दया शंकर तिवारी, एच एन एस यादव, महेंद्र प्रताप सिंह प्रिंस विजय वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, गुड्डू ,अरविंद राय ,अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,प्रवीण गुप्ता , प्रमोद राय रून्नू,डॉ अरूण कुमार राय ,राजेश जायसवाल, जितेंद्र यादव ,सत्य प्रकाश ,राजीव सिंह ,सौरभ सिंह ,राजेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव पुन्जू ,प्रतिभा शर्मा, अंजना राय ,सुमनलता राय ,प्रतिमा श्रीवास्तव ,बबीता गुप्ता ,माधुरी यादव, मोहिनी श्रीवास्तव, साधना अग्रवाल ,नीलम श्रीवास्तव, संगीता केसरी आदि ने शिविर में भरपूर सहयोग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र पर संस्था के संरक्षक डॉ शर्मा व अन्य बंधुओं द्वारा पुष्पा र्चन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।शिविर समाप्त होने के बाद वहां के प्रबंधक जन्मेजय सिंह के निर्देश पर उनके सुपुत्र चंदन सिंह ,मंदिर की देखभाल करने वाले बबुआ जी व संतोष जी ने स्वादिष्ट व्यंजन कराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button