उत्तर प्रदेशराजनीति

मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां बताते माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही

प्रभारी मंत्री ने मीडिया के माध्यम से जन जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की बात कही

गाजीपुरl

अखिलेश यादव पर भड़के प्रभारी मंत्री, कहा मुख्तार अंसारी बांदा जेल में मच्छरदानी और चौकी के लिए गिड़गिड़ा रहा है

सपा कार्यकाल में जेल में बंद मुख्तार अंसारी सुट में रहता था और डीएम के साथ बैडमिंटन खेलता था

मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां बताते माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही

प्रभारी मंत्री ने मीडिया के माध्यम से जन जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की बात कही

विकास की लहर हर गांव हर शहर कर्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल में किये गए विकास कार्य को जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। इसी तहत आज प्रभारी मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला ग़ाजीपुर के जिला पंचायत हाल में मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा किये गए साढ़े चार साल के विकास कार्यो को मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचने के लिए प्रेसवार्ता की। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लोहार, बढ़ई, हलवाई आदि को टूल किट प्रदान किये। इस दौरान प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार और उत्तर प्रदेश के जन प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साढ़े 4 साल की सरकार में किये गए जनदार शानदार काम को मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने और जो लोग उछल कूद करने का प्रयास रहे है वो लोग जानते रहे है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की 24 करोड़ की जनता की सेवा की है और जनता उनके साथ खड़े है।

वहीं अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव दिग्भ्रमित है। अखिलेश यादव जी सबको राशन दे दिए होते तो हम कहते कि हां उनके काम को हम कर रहे है। अखिलेश यादव अपने चाचा जान आजम खान के जनपद के बाहर बिजली भेज दिए होते तो हम कहते कि हा हम उनके काम को कर रहे है। आज उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है। वहीं मुलायम सिंह के कार्य काल में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्या कांड को दोहराते हुए कहा कि 29 नवंबर 2005 से पहले ग़ाजीपुर के एसपी ने शिवपाल यादव व मुख्यमंत्री से बार बार कहते रहे कि फाटक पर मुख्तार अंसारी के आवास पर पंजाब और बिहार से अपराधी आ कर के असलहों के साथ वहां पर है हमे छापेमारी करने की अनुमति दी जाए। लेकिन अखिलेश यादव के अब्बा ने उनको परमिशन नहीं दिया और दुर्भाग्यपूर्ण जो घटना हुई। हम उन अपराधियों को आज क्या किये हुए है। क्या अखिलेश यादव ये किये । उनके राज में ही मुख्तार अंसारी जिस जेल में रहता था उस जेल में ऐसी सूट में रहता था और डीएम के साथ बैडमिंटन खेलता था और आज हमारे शासनकाल में मुख्तार अंसारी खाट और मच्छरदानी के लिए गिड़गिड़ा रहा है यह परिवर्तन किया है। अखिलेश यादव के कार्य को भूलकर भी भारतीय जनता पार्टी ने नही किया है न करेगी । अखिलेश यादव ने क्या किया पांच साल में मुख्यमंत्री आवास में कोई साधु,संत, सन्यासी नहीं गया। कोई मान्य मंदिर में नहीं गए ।मुख्यमंत्री आवास में केवल रोजा इफ्तार होता था, एक बार किसी दुर्गा पूजन कमेटी को नहीं बुलाया । लेकिन हम जो कार्य कर रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में जो रिकॉर्ड बनाया है दीप प्रज्वलित करके, क्या यह काम अखिलेश यादव ने किया है। मथुरा वृंदावन और अन्य तीर्थ स्थलों को जो हम सम्मान दे रहे हैं क्या यह काम अखिलेश यादव किए थे। अखिलेश यादव जी को पब्लिक को जवाब देना पड़ेगा । आज उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक लंबी बढ़त प्राप्त कर लिया है अखिलेश यादव हाथ मसलते रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश की जनता आज भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ी हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button