उत्तर प्रदेशधर्म

मन्त्रोच्चारण के साथ प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक संपन्न ।

 

गाजीपुर ।

अतिप्राचीन श्रीरालीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में लीला उन्नीसवे दिन 15 अक्टूबर शनिवार को रात 8 बजे हरिशकंरी श्री रामचबुतरा पर मन्त्रोच्चारण के साथ भागवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया ।

राज्याभिषेक के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर पालिका का अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक व पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मार्यादा पुरूषेत्तम भगवान श्रीराम को तिलक लगाकर माल्यार्पण करके आरती पूजन किया ।

इसके बाद कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह (बिन्नू सिंह) , उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी , सहमंत्री लक्ष्मी नरायण , प्रबन्ध्क वीरेश राम वर्मा , उपप्रबन्धक मंयक तिवारी , डा0 गोपाल पाण्डेय , आशोक अग्रवाल , अजय पाठक , ओम नरायण सैनी , कोषाध्यक्ष रोहित अगवाल , बी के तिवारी , मनोज कुमार तिवारी , ने प्रभु श्रीराम लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न , हनुमान की आरती किया।

इसके बाद अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल द्वारा प्रथम पुरस्कार श्रीबाल दुर्गा पूजन समिति जमलापुर गाजीपुर के अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा , मंत्री बबलू कुशवाहा , द्वितीय पुरस्कार संयुक्त दुर्गापूजान समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , मंत्री विनय कुमार वर्मा , तृतीय पुरस्कार नवयुवा बाल दुर्गा पूजा समिति बूढ़ा महादेवा अध्यक्ष संदीप जायसवाल , मंत्री अजीत खरवार, सान्त्वना पुस्कार श्री श्री दुर्गापूजा समिति मिश्र बजार अध्यक्ष आनन्द गुप्ता , मंत्री शुभम भारद्वाज को दिया गया।

इसके अलावा रामलीला मंचन 2022 हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर यातायात सुशील कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी सुरक्षा व्यवस्था रमेश कुमार तिवारी, आरक्षी सुरक्षा व्यवस्था अरुण यादव, शोषित रावत सफाई नायक, राजा भैया तिवारी आर्दश रामलीला मंचन हरिनाथ यादव रावण वध हेतु इेक्ट्रानिक तीर के प्रयोग हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

इसके बाद श्रीराम चबुतरा पर इलहाबाद आरकेस्ट्रा के कालाकारों के द्वारा सुन्दर भजन व गायन और धार्मिक भजनों से जन समुदाय को ओतप्रोत कर दिया। साथ ही माता दुर्गा जी की सुन्दर झांकी प्रस्तुत किया तथा लाईट व साउण्ड की माध्यम से डी0जे0 वाल्मीकी एण्ड गुरू इवेन्ट वाराणसी के द्वारा महिसासुर मर्दनी तथा मॉ दुर्गा की झांकी का सुंदर दृष्य किया गया। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा ।

दूसरे दिन सुबह 12 बजे तक हवन पूजन के साथ राज्यभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसपर पर मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा , उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह (बिन्नू सिंह) , कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल , प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा , उपप्रबंधक मयंक तिवारी , उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी , सहमंत्री लक्ष्मी नरायण , कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार , राम सिंह यादव , डा0 गोपाल पाण्डेय , आशोक अग्रवाल , अजय पाठक , ओम नरायण सैनी , मनोज कुमार तिवारी आदि रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button