अंतर्राष्ट्रीय

महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह हुआ फ्लॉप

  1. गाज़ीपर।

माफिया कांप रहा है और जनता चैन से सो रही है–डिप्टी सीएम

•डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जहूराबाद में महाराजा शुहेलदेव राजभर सम्मान  सम्मेलन में लिया भाग।

•राजा सुहेल देव और राजभरों का गौरवशाली इतिहास।

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज जनपद गाज़ीपुर का दौरा किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के टाउन नेशनल इंटर कालेज में बीजेपी के  महाराजा शुहेलदेव राजभर सम्मान  सम्मेलन को सम्बोधित किए। इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि यही अनिल राजभर है जो खुद खोज कर उछल उछल कर योगी जी से और मोदी जी से मांग कर रहे थे कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दे दीजिए और इनकी मांग पर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। यह मामूली बात नहीं है यह पिछडो को सुविधा और अधिकार दिलाएगा, उनका उत्पीड़न रोकेगा।पिछड़ा बनकर लोगो ने हक लूटा, बिजली आयी तो कहां आयी सैफई में आई, नेता बनना तो कहां का बना इटावा का बना मैं किसी जाति विशेष को नहीं कह रहा हमारा यादव बंधु भैया समझ गया है आज हमारी पार्टी से भी बहुत बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग जनप्रतिनिधियों के रूप में चुनकर आए परिवारवाद की राजनीति से कुछ लोग सत्ता में रहे हैं कांग्रेसमें देखिए मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी और उनके बाद कोई और उधर आप देखे समाजवादी पार्टी अब यही लोग पिछड़ों का सारा हक ले जाएंगे क्या सिर्फ जाति का ही नहीं गांव का ही नहीं अपने परिवार में ही सारा हाथ रखे हुए हैं सारे पद यही लोग ले जाएंगे क्या आदरणीय नेता मुलायम सिंह जी शिवपाल यादव जी रामगोपाल यादव जी अखिलेश यादव जी डिंपल यादव जी अक्षय यादव जी और कौन-कौन यादव जी सब इन्हीं के घरों में होते थे एक किस्सा हो गया था कि सैफई गांव में कोई बच्चा पैदा होता था तो कहा जाता था कि ब्लॉक प्रमुख फलाना प्रधान पलाना विधायक पैदा हो गया कोई भारतीय जनता पार्टी में यह हक कार्यकर्ताओं को मिलता है हम जातीयता और धर्म के आधार पर नहीं हम भारतीयता और राष्ट्रवाद के नाम पर काम करते हैं

जब मुसीबत बढ़ती है तो बीजेपी आए जब माफिया साथी प्रमुख जलता है महिलाओं और पर अत्याचार होता है तो भाजपा याद आती है बाहर से आतंकवाद पनपता था तो योगी जी और मोदी जी याद आते थे और करो ना व्यक्ति लगवाना होता था तो योगी जी और मोदी जी काम आते हैं अगर चुनाव आ जाए तो हैदराबाद बिरयानी वाले भाई जान के साथ मिलकर योगी जी और मोदी जी को हटाने का षड्यंत्र करने आ गई है कौन लोग हैं महाराष्ट्र बंगाल और अन्य जगहों से आने वाले लोग उत्तर प्रदेश की मानसिकता नहीं बदल सकते बिल्ली के तख्ते ताऊस पर डालते हुए शेर बैठे हैं उत्तर प्रदेश में बब्बर शेर योगी आदित्यनाथ बैठे है

दुनिया में सबसे ताकतवर लोगों में आपके देश के प्रधानमंत्री का नाम आता है प्रधानमंत्री के बनने के बाद यही लोग कहने लगे कि बीजेपी वालों ने पिछड़े वर्ग के नेता को प्रधानमंत्री बना दिया मोदी जी अगर और कृष्णा नहीं कहते हैं मोदी जी अनसूचित प्रशिक्षण में लड़ाई नहीं लड़ वादे मोदी जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास और यही बात उन्होंने योगी जी को भी कहा उत्तर प्रदेश में योगी जी को बनाया था मुख्यमंत्री संत की कोई जाति नहीं होती संत सबके लिए होता है और संत किसी से डरता भी नहीं है पिछली सरकारों में माफियाओं की सवारी निकलती थी और बीच में थाना पड़ जाता था तो थानाध्यक्ष रुक जाता था छिप जाता था कि माफियाओं और गुर्गों की गालियां न पड़े उस पर थाने के अंदर घुसकर क्षेत्राधिकारी और गांव गांव की हत्या हो जाती थी और कोई कुछ नहीं कर पाता था आज क्या हालत है माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चल रहा है आज अगर माफिया र प्रदेश में अरबों की संपत्ति योगी बाबा ने ध्वस्त कर दिया और कड़ी कार्रवाई की है आज अगर माफिया जेल से निकलता है तो सीने पर तख्ती लगाकर घूमता है के योगी बाबा माफ कर दो योगी बाबा कहते हैं कि उत्तर प्रदेश से अपराधी आप उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाए वरना हम जानते हैं कि उसको कहां भेजना है आज अपराधिक कांप रहा है और जनता चैन की नींद सो रही है।

वही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर काफी दिनों से अपने समाज को एकजुट करने में लगे हुए थे पर आज सम्मान समारोह में जो नजारा देखने को मिला वह फ्लॉप नजर आया ।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button