उत्तर प्रदेश

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक ।

गाजीपुर ।
गिरीश चन्द्र यादव, मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एव  युवा कल्याण, उ.प्र. ने  जनपद में विभिन्न विभागो के योजनाओं/परियोजाओं एवं समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार गाजीपुर में सम्पन्न हुयी। 
बैठक में मा0 मंत्री जी ने जल निगम, नगरीय एवं ग्रामीण, सिंचाई विभाग, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, कृषि, ऊर्जा, लोक निर्माण, लघु सुक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसख्यक  दिब्यांगजन, महिला कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, डूडा, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, श्रम विभाग, सेवायोजन, वन, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व, नियोजन एवं अन्य विभागो मे कराये गये कार्यो, निर्माणों, एवं अधूरे तथा पूर्ण कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि अमृत योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवरेज योजना फोज-1 के अन्तर्गत नगरीय योजना में प्रस्तावित 19.96 किमी0 मुख्य एवं ब्रान्च सीवर लाईन के सापेक्ष 18.08 किमी0 सीवर लाईन तथा प्रस्तावित 1 नग इण्टरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन का 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, योजना के अवशेष कार्य अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण किये जाने हैं।
  अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवरेज योजना फोज-2 के अन्तर्गत नगरीय योजना में प्रस्तावित 73.00 किमी0 मुख्य एवं ब्रान्च सीवर लाईन के सापेक्ष 69.90 कि0मी0 सीवर लाईन तथा प्रस्तावित 1 नग इण्टरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। योजना के अवशेष कार्य दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जनपद गाजीपुर के तहसील जमानियॉ के अन्तर्गत गंगा नदी के दायें तट पर पम्प हाउस के डाउन स्ट्रीम में कि0मी0 0.150 से कि0मी0 1.150 तक कटाव निरोधक कार्य की परियोजना का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
जनपद गाजीपुर के तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत गंगा नदी के बाये ं किनारे पर स्थित ग्राम समूह शेरपुर एवं श्मशान घाट की कटाव निरोधक कार्य की परियोजना (लागत रु 1058.17 लाख ) से पूर्ण कराया गया। वर्ष 2022-23 का गेंहॅू क्रय लक्ष्य 83000 मी0टन रहा है जिसमें गेंहॅू का न्यूनतम समर्थन मूल्य -रू0 2015 प्रति कुन्तल।  इस वर्ष कुल 2865 किसानो  से 11887.85 मी0टन गेंहॅू की खरीद हुई है।  2825 किसानो  को रू0 23.64 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। गेंहूॅ खरीद वर्ष 2022-23 में 2825 कृषकों के खाते में भुगतान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत  निःशुल्क खाद्यान्न वितरण माह जून, 2022 तक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 605435 लाभार्थी लाभान्वित है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जून, 2022 तक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों 576012 लाभार्थी लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत 507526 लाभार्थियों को कुल ग्यारहवीं किस्त  देने के उपरान्त टोटल अबतक 936.541 करोड़ रूपये आनलाईन के माध्यम से कृषकों के खाते में भेजा गया।
पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश आश्रय स्थल शहरी एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 61 आश्रय स्थल  बनाये गये  है, जिसमें 2850 गोवंश संरक्षित   किये गये है। 
इसी क्रम में बताया गया कि जनपद में विद्युत आपूर्ति का सिंड्यूल जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे एवं तहसील स्तर पर 18-19 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 16-18 घण्टे विजली आपूर्ति की जा रही है। इसके उपरान्त तीन दिन से अधिक खराब ट्रान्सफार्मरों में अबतक कोई ट्रान्सफार्मर खराब नही पाया गया है। एक जनपद एक उत्पाद में प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना 2022-23 में अबतक कुल 75 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022-23 के अन्तर्गत 400 लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। ऋण मेला के अन्तर्गत जनपद का लक्ष्य-1580 के सापेक्ष 1661 व्यक्तियों को रू० 4133.41 लाख का ऋण वितरण करते हुए लाभान्वित कराया गया, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थी एवं एम0एस0एम0ई0 इकाईयां शामिल है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 2022-23 में 250 लक्ष्य के सापेक्ष 418 जोड़ो को एक बधंन में जोडा गया ।
पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (वर्ष 2021-22) पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित मास्टर डाटा बेस तैयार करने लॉक करने एव छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। दिव्यांगो को कृत्रिम उपकरण वितरण  वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जनपद के 16 विकास खण्डों में चिन्हांकन कराया जा चुका है। जिसमें कुल 391 लाभार्थियों का चिन्हांकन किया गया। सहायक उपकरण प्राप्त होते ही चिन्ह्ति लाभार्थियों को विकास खण्डों पर शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण वितरित कर दिया जायेगा।  वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त योजनान्तर्गत 491 लाभार्थियों के सापेक्ष 389 ट्रासाईकिल, 31 व्हीलचेयर, 13 कान की मशीन, 18 अन्धछड़ी, 02 कैलीपर, 09 छड़ी एव  29 जोड़ी बैशाखी से लाभान्वित किया जा चुका है। वन स्टाप सेन्टर महिला कल्याण विभाग द्वारा माह जून 2022 तक 64 पीड़िताओं को आश्रय दिलाया गया। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड)  मे 341131 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्डस बनाये गये  एवं 16268 लाभार्थियों का उपचार चिकित्सालयों के क्लेम्स के माध्यम से किया गया । चिकित्सालयों में चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली जिसमे बताया गया कि चिकित्सक  249 एवं पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 110 है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 तक 11272 आवास के लाभार्थियों तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 तक 175 लाभार्थियों को छत का आसरा मिला। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विभिन्न सरकारी भवनों का वृहद स्तर पर जनपद में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 2011 विद्यालय भवनों, 211 पंचायत भवन, 295 आंगनबाड़ी केंद्र /ए.एन.एम. सेन्टर में से 277 तथा 145 साधन सहकारी समितियों में से 12 का कायाकल्प किया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक गाजीपुर की स्थपना वर्ष 1978 के उपरान्त आज संचालित कोर्स में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 75 सीट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 82 सीट एवं यांत्रिक इंजीनियरिंग के 82 सीट पर अभ्यर्थी उज्जवल होते है। बैठक में मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की जो भी योजनायें संचालित है उसे समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण करायें, इसमें किसी प्रकार की हीला -हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की स्वयं की जिम्मेदारी होगी की कार्यो को कैसे पूर्ण करना है, यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।  मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा है कि शासन के जन कल्याणकारी योजनाये जो धरातल पर संचालित है वह समाज में रहने वाले हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुचे। अधिकारी अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ शासन की जनोपयोगी योजनाओं को पात्रों तक पहुचाने का कार्य करेगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के साथ समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button