उत्तर प्रदेशराजनीति

22 नवंबर को ग़ाजीपुर में निकाली जाएगी टैक्टर रैली, रैली में 400 से ज्यादे ट्रैक्टर शामिल होने का किया दावा

गाजीपुर ।

22 नवंबर को ग़ाजीपुर में निकाली जाएगी टैक्टर रैली, रैली में 400 से ज्यादे ट्रैक्टर शामिल होने का किया दावा

बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने किया दावा

टैक्टर रैली चुनावी नही, प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत निकली जाएगी

ट्रैक्टर रैली के माध्यम से सरकार के तमाम योजनाओं को बताने का किया जाएगा काम

जिला के लंका मैदान से शुरू होकर कई क्षेत्र से होते हुए बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचेगी रैली

 

ग़ाजीपुर में 22 नवंबर को बीजेपी के किसानमोर्चा के जिलाध्यक्ष व बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष के नेतृत्व में टैक्टर रैली निकाली जाएगी। ट्रैक्टर रैली में 400 से ज्यादे ट्रैक्टर शामिल रहेंगे। ट्रैक्टर रैली का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार के ट्रैक्टर खरीदने के लिए अनुदान और सरकार की तमाम योजनाओं को बताने का काम किया जाएगा। दरअसल भाजपा किसान मोर्चा पूरे उत्तर प्रदेश मे 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रदेश मुख्यालयों पर विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेगी। जिसका शुभारम्भ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कामेश्वर सिंह जी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ से किया। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों मे विभिन्न तिथियों को यह किसान ट्रैक्टर रैली निकली जाएगी। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं जो 16 नवंबर को प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर ने मऊ से ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ किया है और गाजीपुर में 22 नवंबर को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली में 400 से ज्यादा ट्रैक्टर मौजूद रहेंगे. यह रैली लंका मैदान से शुरू होगी और कचहरी विकास भवन होते हुए भाजपा कार्यालय तक जाएगी। इस दौरान उन्हें बताया कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों को बताने का काम किया जाएगा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार 40 फ़ीसदी से लेकर 80 फ़ीसदी तक ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है । अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो इससे बहुत सारे किसानों को लाभ मिला है। वहीं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व ट्रैक्टर रैली के संयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम चुनावी नहीं बल्कि पहले से ही प्रस्तावित कार्यक्रम है। ट्रैक्टर रैली का मुख्य उद्देश्य है कि ट्रैक्टर किसानों के मूल भूमिका में काम करता है। और इस रैली के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और ट्रैक्टर की महत्व को समझाने का भी प्रयास किया जाएगा । वहीं कृषि कानून वापसी को लेकर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कृषि बिल वापस लेने के बाद विपक्ष के बाद अब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वह आरोप लगाने के लिए कुछ भी अनाप-शनाप बोलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button