उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा एवं विधान परिषद के चुनाव के तैयारी का जायजा लिया ।

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 5 फरवरी को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई ।इस बैठक में विधानसभा एवं विधान परिषद के चुनाव की तैयारी, किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।

कार्यकर्ताओं ने धान क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान न खरीदें जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा विपक्ष के प्रति अमर्यादित, असंसदीय,और अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने पर एतराज़ जताया और भाषा सुधार करने की नसीहत दी ।

बुथ पर जाकर मत देने की इच्छा प्रकट करने वाले विकलांग एवं 80वर्ष के ऊपर के मतदाताओं से जबरिया फार्म भरवाये जाने की कारवाई की घोर निन्दा की गयी ।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नफरत और भेदभाव की राजनीति कर रही है । वह जनता के बुनियादी सवालों पर बहस न कर केवल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है । उन्होंने कहा कि यह होने वाला चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है ।

उन्होंने कहा लगातार बढ़ती मंहगाई से देश की जनता खुन के आंसू रो रही है ‌। दाल,अनाज और सरसों का तेल समेत तमाम दामों में वृद्धि से जनता बहुत परेशान हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों का घोर अपमान किया है । प्रदेश के किसान और नौजवान ने सरकार बदलने का पूरा मन बना लिया है । उन्होंने कहा जनता की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनना जरूरी ।
बैठक के अंत में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदामा राम के पिता कबीर पंथी रहे घूरा राम दासके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से रामवृक्ष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव,निजामुद्दीन खां, गोपाल यादव,शेर अली राईन,आत्मा यादव, सदानंद यादव, तहसीन अहमद, सतीश यादव,कमलेश यादव, अनिल यादव, राजेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव,दिनेश यादव, आशा यादव,अमित ठाकुर, विनोद पाल,रामाशीष यादव, हरिवंश यादव,रामनगीना यादव,रामदरश यादव, जितेंद्र कुमार भारती,किशन कुमार,सुग्गु यादव, अरविंद कुमार यादव,राधेश्याम यादव,पवन कुमार यादव, संतोष यादव उदय यादव ,विभव यादव आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button