गाजीपुर।
आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद में 11 से 17 अगस्त तक भव्य रूप से स्वतंत्रता सप्ताह मनाये जाने के दृष्टिगत 15 अगस्त को झण्डारोहरण के पश्चात राइफल क्लब परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया है ।
वही स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयो के कार्यालयाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने कार्यालय भवन की साफ-सफाई व रंग रोगन कर लाईटिंग व्यवस्था कराते हुए सजाया गया है।
जनपद के समस्त कार्यालयो की साज-सज्जा व लाईटिंग व्यवस्था में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालय के कार्यालय अध्यक्षों को जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त को आयोजित उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया भी किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने जिला पूर्ती अधिकारी और जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद मुख्यालय पर स्थित समस्त शासकीय कार्यालय भवनो पर की गयी साज-सज्जा व लाईटिंग व्यवस्था आदि के मुल्यांकन हेतु 13 व 14 अगस्त 2022 को सायं 7 बजे के पश्चात संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए परीक्षण/मूल्यांकन कर वरीयता क्रम में (प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कार्यालय के उल्लेख सहित) विवरण तैयार कर फोटोग्राफ सहित सूची 15 अगस्त के पूर्वान्ह 7 बजे तक उपलब्ध कराने का निद्रेश दिया है।