Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने कार्यालय स्थित शक्ति केंद्र गंगा विशुनपुरा , बूथ संख्या 201 ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुना ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत में हो रहे मोटे अनाजों की उपज उनके सेवन से लाभ और और G 20 सम्मेलन में इन मिलेटस से बने भोजन प्रयोग में लाए जा रहे हैं , वही गोवा में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम पर्पल फेस्ट की प्रधानमंत्री ने प्रशंसा किया ।
उन्होंने ग्लोबल रीसाइकलिंग की दुनिया में ई-वेस्ट क्षेत्र की भी चर्चा की , वर्ल्ड वेटलैंड डे की चर्चा करते हुए दलदलीय मिट्टी के कारण पशु पक्षियों के लिए लाभकारी होने की भी बात कही ।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने देश की शक्तियों और जनभागीदारी के दायित्वों के विषय पर भी चर्चा किया ।