2 अक्टूबर को निकलेगा कायस्थ सम्मान यात्रा, यात्रा में शामिल होने के लिए खटखटा रहे समाज के दरवाजे
अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा गाजीपुर द्वारा किया जा रहा जन जागरण अभियान
अपने अंदर से संकोच,शर्म और झिझक समाप्त करने की जरूरत है -अरुण श्रीवास्तव
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नियाजी और बंशीबाजार मुहल्ले में कायस्थ बन्धुओं से सम्पर्क कर बैठक की। बैठक में 2अक्टूबर को निकलने वाली कायस्थ सम्मान यात्रा में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया । इस दौरान बंशीबाजार स्थित महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जे पी एल (जय प्रकाश लाल )श्रीवास्तव के आवास पर बैठक कर कायस्थ सम्मान यात्रा को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी कायस्थ बन्धुओं से आहृवान करते हुए कहा कि अपने अंदर से संकोच,शर्म और झिझक समाप्त करने की जरूरत है और गर्व से यह बताने की जरूरत है कि हम कायस्थ है, हम स्वामी विवेकानंद, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण, डॉ सुभाष चन्द्र बोस,खुदी राम बोस, डॉ सम्पूर्णानंद और मुंशी प्रेमचंद जी के वंशज हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास कायस्थ समाज के महापुरुषों से भरा पड़ा है । हम अपनी पहचान के मोहताज नहीं । इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी-योगी मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज को प्रतिनिधित्व न देना भाजपा को मंहगा पड़ेगा ।