एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
फरीदाबाद, 29 सितंबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस ने फरीदाबाद को लूटकर क्षेत्र के लोगों से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस के राज में फरीदाबाद में बड़े उद्योग पलायन को मजबूर थे और दोनों राष्ट्रीय पार्टी की सरकारों ने अपने चहेते डीलरों को यहां हावी रखा। वे रविवार को फरीदाबाद एनआईटी में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी ने फरीदाबाद के विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए थे और उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के माध्यम से यहां के लोगों की हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान किया था।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा जाता था और उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने से डरते थे। उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा सरकार में भी जेसीबी जैसी बड़ी कंपनी तमिलनाडु जाने को मजबूर थी लेकिन जेजेपी की राज में हिस्सेदारी होने के बाद हमारे प्रयास के चलते जेसीबी ने फरीदाबाद में रहकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के प्रयास से पलवल में देश का पहला इलेक्ट्रिक बस बनाने का प्लांट लगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने 40 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में लाकर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के राज के दौरान उनके मंत्रियों ने यहां जनता का विकास न करके अवैध कॉलोनियां काटवा कर अपने चहेते डीलरों का घर भरा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के पास आज उनके साथ धोखा करने वाली भाजपा और कांग्रेस को वोट की चोट से करारा जवाब देना का सुनहरा अवसर है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा परिवर्तन की राह पर चला पड़ा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत के साथ फरीदाबाद का विकास करेगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर डॉ भीम राव अंबेडकर जी के नाम से योजना बनाई जाएगी और गरीब परिवार को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, ट्रैक्टर की तरह दो पहिया वाहनों को टैक्स फ्री करने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम भी जेजेपी-एएसपी उठाएगी। उन्होंने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि फरीदाबाद एनआईटी से जेजेपी एएसपी उम्मीदवार हाजी करामत अली, बड़खल से परविंदर सिंह और तिगांव से टीका राम भारद्वाज जैसे मेहनती, ईमानदार साथी को भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ विधानसभा भेजे।
इस दौरान जेजेपी-एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि फरीदाबाद में बदलाव तय है इसलिए कार्यकर्ता बूथ संभालकर जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों की जीत को पूरी तरह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी कहते थे कि सत्ता वो चाबी है, जो आपकी सारी परेशानियों का हल कर सकती है, इसलिए अपनी तरक्की के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी-एएसपी का साथ दे। चंद्रशेखर ने कहा कि जेजेपी-एएसपी की सरकार में गरीब, किसान, कमेरे की तरक्की के लिए हम मिलकर काम करेंगे और लोगों की बुनियादी समस्याओं का निपटारा होगा। प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं एएसपी से सांसद चंद्रशेखर का स्वागत करने के लिए डॉ अकबर, नीरज प्रेमी ,शेर मोहम्मद ,सरपंच इमरान खान पूर्व जिला पार्षद, विवेक तंवर ,मोमिन चेयरमैन, दादा कम्मान ,खेमचंद प्रधान ,सोनू डागर ,कमरुद्दीन, एनआईटी विधानसभा के विभिन्न संगठनों आदि ने फूल माला में पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उनके साथ इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के एनआईटी से प्रत्याशी हाजी करामत अली, तिगांव से प्रत्याशी टीकाराम भारद्वाज, बडकल से प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह के के अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, तेजपाल डागर प्रेम सिंह धनखड़ अनिल खुटेला, अमर सिंह नरवत,भारत यादव ,देवेंद्र बैरागी ,मोहम्मद शरीफ , विनय धतरवाल,रामस्वरूप श्योराण,सीमा सितोरिया,पवन नरवत, और आजाद समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष सुशील अंबेडकर, डॉ धर्मवीर, अंकुर सागर ,नसीम खान ,रॉकी प्रधान, धीरज पाल ,विजय वाल्मीकि, सचिन एडवोकेट, मोनू ,टिंकू बाबू ,विजय जाटव ,सूरज अंबेडकर, कृष्ण