गाज़ीपुर । बाराचवर–करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोसलपुर गांव का रहने वाला किशोर सुरजभान सिंह आज सुबह टोंस नदी में डूब गया। यह लड़का गांव के लड़कों के साथ टोंस नदी के किनारे छठ पूजा की बेदी बनाने के लिए सुबह 9बजे गया हुआ था। सूचना मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण हजारो की सख्या मे नदी पर पर पहुंचे काफी प्रयास के बाद भी लड़के का तो पता नहीं चल पाया। इधर जैसे ही सूचना थाने पर मिली कि सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुची।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसलपुर निवासी सुरजभान सिंह पुत्र गौतम सिंह उम्र लगभग चौदह वर्ष बुधवार की सुबह 9 बजे अपने साथियों के साथ गांव के पास टोंस नदी के किनारे छठ पूजा की बेदी को बनाने के लिए गया हुआ था। पूजा की बेदी बनाने के बाद लड़का अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा इसी बीच सुरजभान अंदर गहरे पानी की धारा मे चला गया और डूबने लगा। जैसे ही लड़कों की निगाह उधर गई लड़कों ने शोर मचाया लेकिन उसे कोई भी बचा नहीं पाया। लड़को के शोर मचाते ही इसकी सूचना ग्रामीणों सहित उसके परिजनों को भी दी गई । सूचना मिलते ही परिजन मौके पर भागते हुए पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद भी सुरजभान का कहीं अता पता नहीं चला सका । सुरजभान अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। गौतम सिंह के शादी के लगभग 15 वर्ष बाद छठ मां की मन्नत के बाद लड़के का जन्म हुआ था। मांता शीला सिंह दहाडे मार कर रो रही थी और कह रही थी की छठ माई तोहरे मनौवती से काफी दिन बाद सुरजभान पैदा भईलन , तभी से हम छठ पूजा सुरू कईनी ई का भईल ऐ छठी माई कहते कहते बेहोस हो जा रही थी। सुरजभान नगीना इंटर कालेज पलिगरा बलिया मे कक्षा 9 वीं का छात्र था। जैसे ही इसकी सुचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को मिला एस ओ प्रवीण यादव मौके पर पहुचकर एस डी एम मुहम्मदाबाद , सी ओ मुहम्दाबाद को सुचना दिये मौके पर प्रसासनिक अधिकारी भी पहुच गये थे तथा मौके पर खोताखोरो को बुलाया गया था समाचार लिखे जाने तक सूरजभान की लाश का पता नही लगाया जा सका । खोताखोर मौके पर पहुचे चुके है और तलाश जारी है ।