ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 26 जुलाई को पूर्व से घोषित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विकास भवन गाजीपुर पर किया गया ।
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का शिक्षक पर पदोन्नत का प्रावधान है, राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाए , नकदीकरण चिकित्सा सुविधा व्यवस्था बहाल की जाए , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का लिपिक पद पर पदोन्नत किया जाए ट्रिपल सी का बाध्यता समाप्त किया जाए ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की मांगों का समर्थन किया गया और सभा को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को उपरोक्त जनपद स्तर पर लंबित मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का अपील किया गया और उनके द्वारा कहा गया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की मांगों को निस्तारित नहीं किया जाता है , तो उपरोक्त के आंदोलन को मजबूती के साथ निर्णायक स्तर तक लड़ा जायेगा ।
अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक को माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन प्रेषित किया गया , जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभा को अस्वस्थ किया गया कि की मांग पत्र उचित माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा , और जनपद स्तर पर लंबित सभी मांगों को अति शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , बालेंद्र त्रिपाठी , देवेंद्र मौर्य , कैलाश नाथ सिंह , रमेश यादव , परमेश , विशाल कुमार राय , लाल बहादुर सिंह , संतोष यादव , पराग श्रीवास्तव , यशवंत सिंह , नवीन राय , अब्दुल सिद्दीकी , सोनू कुमार , विश्वजीत , शिवम , सरफराज , रामाधार , आदि लोग उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता अरुण कुमार श्रीवास्तव व संचालन राकेश पांडे ने किया था ।