
वाराणसी. वाराणसी के जिलाधिकारी पर नियुक्ति को लेकर चल रही कयासबाजियों को दौर अब खत्म हुआ. पूर्व की तरह ही वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम पर यहां के मंडलायुक्त होंगे. लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार वाराणसी में तैनात रहे डीएम को बनाया गया मंडलायुक्त वाराणसी.
वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त रहे आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर तैनात किया गया है. अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत आईएएस सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कौशलराज शर्मा के कार्यशैली चर्चाओं में रही है. इसके बाद इन्हें कमिश्नर पद पर प्रमोशन मिल गया था. इसके बाद वाराणसी के जिलाधिकारी के रूप मे एस राजलिंगम को कार्यभार दिया गया था.
एस राजलिंगम के कार्यप्रणालियों को देखते हुए कयास लगाये जाने लगे थे कि अब इन्हें भी कमिश्नर पद पर पदौन्नति मिल सकती है. आखिरकार यह कयास सच हुआ और वह वाराणसी मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई.
गाजीपुर और आजमगढ़ में भी मिला नया डीएम
गाजीपुर की वर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अब झांसी के पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कुमार को गाजीपुर का नया डीएम बनाया गया है.
बरेली के जिलाधिकारी रहे रवींद्र कुमार को आजमगढ़ का नया डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया है.
भदोही के डीएम विशाल सिंह बने संस्कृति विभाग में विशेष सचिव
भदोही के डीएम विशाल सिंह को संस्कृति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उनकी जगह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार को भदोही का नया डीएम नियुक्त किया गया है.
देखें पूरी सूची