वाराणसी, 27 जुलाई (रविवार) : आज प्रातः 11 बजे मड़ौली स्थित विवेक हॉस्पिटल के समीप मानव अधिकार मिशन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में कांवरियों को बोतल बंद पानी एवं जूस वितरित कर राहत प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य यात्रा के दौरान थके और प्यासे श्रद्धालुओं को त्वरित राहत और सहयोग प्रदान करना था।


कार्यक्रम में मानव अधिकार मिशन के प्रदेश, मंडल और जिला वाराणसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। विशेष योगदान ध्येय IAS, ब्रेसिंग इंडस्ट्रीज और सूर्या आउटडोर्स का रहा, जिन्होंने आयोजन में हरसंभव सहयोग प्रदान किया।


शिविर का उद्घाटन प्रदेश संरक्षक स्वामी कन्हैया, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव श्री रवि रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रमुख (अल्पसंख्यक संरक्षण) हाजी अनवारुल हक, ब्रेसिंग इंडस्ट्रीज के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष (वाराणसी) श्री सतीश माली, जिला महासचिव (वाराणसी) श्री प्रांजल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्री श्वेताभ सिंह, एवं जिला संगठन सचिव श्री अशोक पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर सेवा को धर्म बताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और विस्तारित करने की प्रतिबद्धता जताई।


कार्यक्रम का समापन सेवा, श्रद्धा और सहयोग के संकल्प के साथ हुआ।

