
मुख्य अतिथि रहे कैबनेट मंत्री विपुल गोयल
एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर।ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रसेन भवन में ऑल हरियाणा टेंट डेकोरेटर्स एंड केटरर्स वेलफेयर संगठन की ओर से भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, सौहार्द और व्यावसायिक सहयोग का अद्भुत उदाहरण रहा। प्रदेशभर से आए सैकड़ों डेकोरेटर्स, केटरर्स, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबनेट मंत्री श्री विपुल गोयल रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर संगठन के प्रधान श्री ओमवीर नरवत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन की सफलता का श्रेय संगठन के सभी सदस्यों और सहयोगियों को दिया।
अग्रसेन भवन को दीपों, फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर दीपावली की रौनक से जगमगा उठा। आगंतुकों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और भाईचारे का संदेश साझा किया।
मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि “टेंट और केटरिंग क्षेत्र समाज के हर आयोजन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये लोग हर खुशी और समारोह के पीछे मेहनत और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ऐसे संगठन न केवल व्यवसायिक स्तर पर बल्कि सामाजिक स्तर पर भी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि दीपावली प्रकाश और सकारात्मकता का पर्व है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस तरह के कार्यक्रम आपसी एकता और सहयोग को और अधिक मजबूत बनाते हैं। श्री गोयल ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
संगठन के प्रधान ओमवीर नरवत ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल व्यावसायिक विकास तक सीमित नहीं
, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देना भी है। संगठन समय-समय पर रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान और जरूरतमंदों की सहायता जैसी सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहता है। दीपावली मिलन जैसे आयोजन हमारे सदस्यों को जोड़ने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर देते हैं।”
कार्यक्रम में संगठन के अन्य पदाधिकारियों — उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष और विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भी मंच साझा किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि संगठन आने वाले समय में पूरे हरियाणा में सदस्यता बढ़ाने और व्यवसायिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा।
इस अवसर पर संगठन के विशिष्ट अतिथि डॉ एम पी सिंह, दीपक मित्तल, पंकज सिंगला , ओमवीर नरवत(प्रधान), कर्मवीर शर्मा (महासचिव) , बनवारी लाल (संरक्षक), मुकेश कुमार (कैशियर), टीटू मटकेवाली, बंटी गुलियानी, तिलक बजाज, सुरेश शर्मा, धर्म सिंह चौहान, जगत किशोर, अरुण, गोविंद, भोलू, मनोज जैन , गौरव, सोनू मोनू गुलाटी, अनिल केटर्स, दीपक, दलीप कुमार, दाता राम, नीरज, शिवधर, संचित सच्चदेवा, दानिश, हसन, नीतेश
सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दीपावली मिलन समारोह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जब समाज और व्यवसायिक वर्ग साथ आते हैं, तो सहयोग, सद्भावना और विकास के दीप चारों ओर प्रकाश फैलाते हैं।