
वाराणसी. बाबतपुर स्थित बनारस किला रिसॉर्ट का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्टांप पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं आयुष, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 का वर्ष देश के लिए बदलाव का वर्ष (टर्निंग प्वाइंट) सिद्ध हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई यात्रा शुरू की और 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने भी विकास की गति पकड़ी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के कुछ गिने चुने जिलों को ही बिजली मिलती थी, लेकिन आज सभी 75 जिलों को समान रूप से बिजली मिल रही है. पहले प्रदेश में जंगलराज था, आज कानून का राज है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में आयोजक अशोक चौरसिया सहित उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता-पिता साक्षात देवता हैं, जिनका आशीर्वाद सफलता का मूल है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जहां रामनगर किला टिकट लेकर घूमने की जगह है, वहीं अशोक चौरसिया ने एक ऐसा बनारस किला तैयार किया है, जिसमें लोग पर्यटन के साथ-साथ मांगलिक कार्य भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर भारतीय सांस्कृतिक कला एवं विरासत को बखूबी उकेरा गया है.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत योजना के अंतर्गत पीएम रिसॉर्ट द्वारा विकसित बनारस किला एक लाख बीस हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी स्थापत्य शैली राजपूताना एवं नगर वास्तुकला पर आधारित है. इसमें दावत रेस्टोरेंट, विश्राम हेतु काशी मंडपम, मीटिंग और कॉन्फ्रेंस के लिए दरबार हॉल, वैवाहिक आयोजनों के लिए राजभवन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. पर्यटकों के ठहरने के लिए कुल 37 शानदार कमरे बनाए गए हैं.
पर्यटन स्थल का एक अन्य आकर्षण प्यारा गांव परिसर है, जिसमें प्राचीन भारतीय ग्राम्य जीवन को सजीव करते हुए घास-फूस की छतों, खपरैल व मिट्टी के कमरों तथा लक्जरी बस कमरों का निर्माण कराया गया है
स्वागत भाषण अशोक चौरसिया, महामंत्री, काशी क्षेत्र भाजपा ने दिया. उन्होंने कहा कि बनारस किला न केवल काशी के पर्यटन को नई दिशा देगा, बल्कि विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति का गौरव भी बढ़ाएगा.
कार्यक्रम का संचालन उत्तम ओझा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय चौरसिया ने किया.
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी विनीत सिंह, मनीष कपूर, महेश चंद्र श्रीवास्तव, विद्यासागर राय, कौशलेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, नवरतन राठी, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.